समान प्रश्न, उत्तर के साथ
सवाल: मेरा बेबी 8 मंथ का ही नींद में उठ उठ के रोता बहुत ही क्या
उत्तर: हेलो डियर हो सकता है कि बच्चे को डर लगता हो या फिर बच्चे को भूख लगती हो और यहां पर गैस पास होने में परेशानी होती हो छोटे बच्चे अक्सर बहुत बार पेट में गैस के कारण होते हैं अगर आप अपने बच्चे को खाना खिलाते हैं तो बहुत ही ताजा खाना खिलाए फ्रेश खाना खिलाया और यदि अपना दूध पिलाते हैं तो ऐसी कोई भी चीज नहीं खाएं जिससे कि गैस बनती हो जैसे कि राजमा छोले मूली आदि और अजवाइन का इस्तेमाल बच्चे के खाने में भी करें और अपने खाने में भी करें और भगवान जी का नाम लेकर बच्चे को सुनाएं ताकि बच्चे को यदि डर लगता हो तो बच्चे को डर नहीं लगे इसके अलावा बच्चे के बिल्कुल साथ में ही सोए मां के साथ बच्चे बहुत ही आराम से सोते हैं बिना किसी चिंता के धीरे-धीरे बच्चे में बदलाव खुद महसूस होने लगेगा आपको चिंता नहीं करें
सवाल: मेरा 2 मंथ का बेबी रात में बहुत रोता है..
उत्तर: छोटे बेबी अक्सर भुन्क की वजह से रोते हैं इसलिए आप अपने बेबी को हर 2 घंटे में अच्छे से 10 से 15 मिनट तक दूध पिलाएं और यदि आपका दूध का km है तो आ बेबी को फॉर्मूला मिल्क पिला सकती हैंया फिर हो सकता है कि बेबी थकान की वजह से भी रोते हैं इसलिए आप बेबी की अच्छे से रेगुलर मालिश करें दिन में दो से तीन टाइम बेबी की मालिश कर सकते हैं हो सकता है कि बेबी गैस की वजह से रो रहा हो या बेबी के पेट में कोई प्रॉब्लम हो जैसे कि दर्द तो आप उसके लिए डॉक्टर से सलाह लें
सवाल: मेरा 8 मंथ शुरू हुआ ह मुझे रात में नींद नहीं आती ह
उत्तर: गियर गर्भावस्था में ऐसी सिचुएशन आती है ... बदलते हुए हारमोंस, बढ़ता हुआ बच्चा , ढेर सारी छोटे-छोटे हेल्थ इश्यूज .,. ऐसे में नींद ना आना एक आम बात है .... आप रात को सोते समय गर्म दूध का एक ग्लास ले .... कोई अच्छी किताब पढ़े या फिर लाइट से म्यूजिक सुने. मोबाइल में या टीवी पर अपना समय ना व्यतीत करें ... कोई भी टेंशन , स्ट्रेस ना ले .... सुबह शाम वॉक किया करें ... रात को सोने से पहले एक बार नहा ले ...