समान प्रश्न, उत्तर के साथ
सवाल: मेरा बच्चा एक महीने का है . इसकी स्किन पर लाल दाने हो गये हैं क्या ये नॉर्मल है ? या मुझे डॉक्टर के पास जाना चाहिए.
उत्तर: हेलो
जी हाँ नॉर्मल है .
छोटे बच्चो को ऐसी समस्या होजाती है।।आप घबराये नाहि।। उनकी स्किन अभी बहुत नाज़ुक है बहार के वातवरद में आपने आपको सेट कर रही है।।
तेल व लोशन जो त्वचा पर काफी समय तक बने रहते हैं, उनसे पसीना निकलने वाले रोमछिद्र बंद हो सकते हैं। इसकी वजह से त्वचा के लिए 'सांस' लेना मुश्किल हो जाता है और घमौरियों जैसे चकत्ते होने की संभावना बढ़ जाती है। तेल मालिश करने के बाद हमेशा उसे अच्छे से नहला दें।त्वचा पर लगा सारा तेल धुल जाएगा और आपके शिशु की त्वचा सांस ले सकेगी
यह समस्या सुलझाने के लिए आप उसे नहलाने के पानी में detol ki kuch drops डाल दें और उसके कपड़ों को भी detol के पानी से धोएं और अच्छी तरह धूप में सुखाएं ध्यान रखें कोई भी कपड़ा गिला या naami से भरा ना हो .
आप बच्चे के लिए कॉटन का कपड़ा यूज करें जो कि बहुत ही सॉफ्ट हो.
take care
सवाल: हेलो मेम मुझे हलकी हलकी फिवर आ राही है क्या ये नॉर्मल है या मुझे डॉक्टर के पास जाना चाहिए |
उत्तर: हेलो आपको फीवर आ रहा है आप एक बार डॉक्टर को दिखा ले ताकि आप निशिन्त हो पाये कि बेबी आपका नॉर्मल ग्रो हो रहा है आपको फीवर है आप आराम करे आप जितना आराम karengi उतनी जल्दी रिकवर karengi आप ठंडे पानी की pattiya mathe पर रख सकती है ये आपके बॉडी temputure को कम करेगा आप पानी भरपूर पीये दिन में 10 से 12 ग्लास पानी पिएँ और तरल पेय छाछ लस्सी ज्यूस नारियल पानी पीये खाना स्किप ना करे चाहें तो कुछ दिन लाइट खाना खायें .100 डिग्री फेहरनहाइट से अधिक बुखार होने पर तुरंत डॉक्टर से संपर्क करें। हो सकता है आपको कोई इनफेक्शन हो गया हो। आपका बुखार ज्यादा समय तक 100 डिग्री फेहरनहाइट से अधिक रहता है, तो यह आपके शिशु के लिए नुकसानदेह हो सकता है।
सवाल: मुझे 4 महीने 7 दिन की प्रेग्नेन्सी है पर मुझे अभी तक कुछ भी फील नही होता जैसे उलटी chakkarआना क्या ये नॉर्मल है या कोई दीक्कत है
उत्तर: जी हां फिफ्थ मंथ के बाद ही बेबी मूवमेंट्स feel होती है 4 मंथ me उल्टी और चक्कर आना सामान्य बात है
मैंने डॉक्टर से कन्सल्ट किया तो वो बोली गोली ले प्रॉब्लम आने की और कोपर्टि बिठा ले ....