सवाल:मेरा बेबी 5महीने का हो गया है रोता ज्यादा है में क्या करूं
उत्तर: बच्चा भूख की वजह से ज्यादा रोता होगा उसे हर 2 घंटे में दूध जरूर पिलाएं जिससे बच्चा हेल्दी होगा बच्चे का पेट अच्छे से भरेगा या फिर उसका पेट दर्द करता होगा इसलिए बच्चा रोता होगा बच्चे का पेट छूकर देखें अगर टाइट है तो उसे पेट दर्द की प्रॉब्लम हो सकती है आप बच्चे के पेट में मालिश करें इससे पेट दर्द दूर होगा
उत्तर: बेबी को छींक आ रही है तो आपको अजवाइन की पोटली का इस्तेमाल करना चाहिए अजवाइन और लहसुन को तवे पर अच्छे से गर्म करके कॉटन के कपड़े में बांध लीजिए इससे बेबी के नाक के पास खुशबू दे दीजिए और बेबी के छाती के अच्छे से सिकाई कर लीजिए