समान प्रश्न, उत्तर के साथ
सवाल: Pregnency me ulti kyu hoti hai me bahut pareshan hu
उत्तर: प्रेगनेंसी में बॉडी में कई हार्मोनल चेंजेज होते हैं इस समय प्रोजेस्टेरोन हार्मोन का लेवल बढ़ जाता है, इस वजह से हमारे बॉडी में प्रेगनेंट वूमेन के बॉडी में मॉर्निंग सिकनेस के प्रॉब्लम हो जाती है जैसे जी मिचलाना, वोमिटिंग आना, जी मिचलाना, भूख nd नींद में कमी आना, आप अदरक के रस को शहद के साथ मिलाकर धीरे-धीरे खाए इससे आपको उल्टियों में आराम मिलेगा
एक चम्मच अदरक उबालने और इसमें थोड़ा सा शहद मिला है इससे भी आप पी सकते हैं ,सौंफ के दाने मुंह में रखें इससे आपको उल्टी नहीं आएगी
सवाल: Mera 7 month chal raha he mere ko brush krne ke samye ulti hota he or ulti na yellow color ka h or kadba v he
उत्तर: आप दिन भर थोड़ा-थोड़ा पानी पीते रहें
दूसरा सोते समय आपको अपने बिस्तर के पास एक गिलास पानी जरूर रखना है जो कि आप सुबह उठने के तुरंत बाद भी लें
एक ग्लास पानी में ताजा नींबू निचोड़ लें और उसमें शहद मिला लें इसका भी सेवन आपको उल्टी से राहत दिलाएगा
आप अदरक के रस को शहद के साथ मिलाकर धीरे-धीरे खाए इससे आपको उल्टियों में आराम मिलेगा
एक चम्मच अदरक उबालने और इसमें थोड़ा सा शहद मिला है इससे भी आप पी सकते हैं
सौंफ के दाने मुंह में रखें इससे आपको उल्टी नहीं आएगी
सवाल: pregnency में बासी खाना खा सकते हैं
उत्तर: हेलों प्रेगनेन्सी में वैसे बासी खाना नही खाना चाहिए आप जो भी खाएं ताजा खाएं आप सवेरे का खाना शाम को खा सकती है गर्म कर के लेकिन आज का खाना कल ना खाएं चावल दाल आलु ये चीज़ें हमेशा ताजि खाएं क्योकी इनमें बैक्टिरीअ बहुत जल्दी पनपते है