Answer: ड्राई फ्रूट्स वैरायटी में खाने चाहिए
यह आपको और आपके बेबी को एनर्जी और न्यूट्रिएंट्स देता है
बादाम , kishmish, काजू , munakka ,अखरोट, पिस्ता और खजूर, अंजीर से बहुत ज्यादा प्रोटीन मिलता है
और शरीर के कैल्शियम ,मैग्नीशियम और मैंगनीज की आवश्यकता पूरी होती है और विटामिंस में इससे काफी मात्रा में मिलते हैं
इससे हमारी बॉडी गर्म रहती है और हमें जल्दी ठंडी नहीं लगती है
पर आप जो भी खाए हैं वह बहुत ही संतुलित मात्रा में खाएं बहुत ज्यादा खाने से नुकसान भी होता है
अंजीर रात में भिगो दें और सुबह खाएं इससे कॉन्स्टिपेशन की प्रॉब्लम कभी नहीं होगी और अगर कॉन्स्टिपेशन है तो वह भी जड़ से खत्म हो जाएगा
Rachna Barve9 weeks pregnant mother
Answer: mam jayada garam टु nhi padati na baby ko kuch nukashan टु nhi hoga na
समान प्रश्न, उत्तर के साथ
सवाल:mam mko kbj rhti hai kya m gud kha skti hu me 7 week प्रेग्नेन्ट hu
उत्तर: हेलों
आप 7 वीक प्रेगनेट है आपको कब्ज़ की प्रॉब्लम है आप सिमित मात्रा में गुड खा सकती है इसमें कोई प्रॉब्लम नही है प्रेग्नेसी में कब्ज़ की समस्या शरीर में होने वाले हार्मोन में बदलाव के कारण होती है आपके मोशन सही नही हो रहें है आपको बी कोमप्लेक्स और पानी की कमी भी हो सकती है आप कोई अच्छा बी कोमप्लेक्स डॉक्टर की सलाह ले कर ले जिसमें ज़िन्क हो तो और अच्छा ये आपका पाचन सही करेगा और मोशन भी सही रखेगा आप पानी बहुत और गुनगुना पीये आप खाने में फाइबर से भरपूर खाना जैसे हरी पत्तेर्दार सबजिया अन्कुृत अनाज चने दलिया पालक अनार ऐपल खायें आप आवले का murabaa खाएं कब्ज़ में ये बहुत राहत देता है lअलसी के बीज गर्भावस्था के दौरान होने वाली कब्ज के लिए उपाय हैं। इनमें फाइबर प्रचुर मात्रा में मौजूद होता है l आप इसबगोल भी गरम पानी या गर्म ढूध के साथ लें आपको राहत मिलेगी मुनक्का में कब्ज नष्ट करने के तत्व मौजूद होते हैं। 6-7 मुनक्का रोज रात को सोने से पहले खाने से कब्ज समाप्त होती है। इसके अलावा सुबह उठने के बाद बिना कुछ खाए हुए, 4-5 दाने काजू के और 4-5 दाने मुनक्का के साथ खाइए, इससे कब्ज की शिकायत समाप्त होगी।आप प्रोबिओतिक दही का सेवन खूब करे आनर खायें और पानी भरपूर पीये रात में सोने से पहले गुनगुना मिल्क पीये ऍक्टिव रहे वॉक करे
उत्तर: हेलो डियर वैसे प्रेगनेन्सी मे sex करना बिल्कुल सेफ़ है ।लेकीन शुरु के तीन्ं महिने sex करने से बचना चाहिए और अगर आपकी प्रेग्नंसी मे कौइ भी प्रॉब्लम नही है तो आप परेशान ना हो। आप 4 मंथ से 8 मंथ तक sex कर सकती है बस कुछ बातों का ध्यान रखिए । sex के दौरान पेट पर ज्यादा जोर ना पदे और आप sex उतनी देर ही करे जितनी देर आपकी बॉडी सहन कर सके।अगर आपकौ sex करते हुए किसी प्रकार का कौइ दर्द ,थकान या फिर कौइ परेशानी हो तो आप sex बिल्कुल भी ना करे ।और आपने डॉक्टर से सलाह लीजिए।
उत्तर: हेलो डियर
आप पिस्ता खा सकती हैं लेकिन उसे उचित मात्रा में ही खाइए। इसमें फाइबर की मात्रा बहुत अधिक होती है जो आपको कब्ज नहीं होने देती है इसमें बाकी नट्स के मुकाबले कैलोरी कम और प्रोटीन ज्यादा होता है।