समान प्रश्न, उत्तर के साथ
सवाल: आज मैंने अल्ट्रासाउंड करवाया उसमें बेबी का वेट 1.2किलोग्राम आया है क्यों ये ठीक है
उत्तर: हेलो डियर 28 सप्ताह में आपके बेबी का वजन 1.2 किलो मतलब एकदम बराबर है आपका बेबी एकदम हेल्दी और स्वस्थ है आप बिल्कुल भी चिंता ना करें आप बस अपने खाने पीने पर ध्यान दें और ज्यादा से ज्यादा पौष्टिक आहार ले ताकि आपके बेबी को पौष्टिक तत्व इसी तरह अच्छे से मिल पाए और उसका विकास तेजी से हो।
सवाल: Mem आज मैंने अल्ट्रासाउंड करवाया to उसमें बेबी का wt 470g बताया h मुझे आज 21w2day hue h
उत्तर: 21 हफ्ते की प्रेगनेंसी के हिसाब से आपके बच्चे का वजन 470 ग्राम बिल्कुल ठीक है इसमें कोई दिक्कत वाली बात नहीं है आप अपने खाने-पीने का अच्छे से ख्याल रखेंगे और दवाइयां नियमित रूप से लेंगे तो बच्चे का वजन जन्म के समय 2:30 से 3:00 के बीच हो जाएगा जोकि अच्छा माना जाता है
सवाल: hlo mam meine aaj heamoglobin test krwaya to usme 12.2 gm% aaya h kya thik h
उत्तर: डियर बिल्कुल ठीक है ब्लड नोर्मली 11 होना चाहिये आप टेंशन ना ले आपकी ब्लड रिपोर्ट ठीक आई है टेक केयर