समान प्रश्न, उत्तर के साथ
सवाल: मैं पानी बहुत कम पीती हूँ मुझे पानी पीने का मन नहीं करता इसे मेरे बच्चे को तो कोई नुकसान नहीं होगा ना?
उत्तर: हेल्लो डीयर
प्रेग्नेंसी के दौरान आपको ज्यादा से ज्यादा मात्रा मे पानी पीना चाहिए।अगर आप पानी कम पीती है तो इससे आपको डिहाइड्रेशन की प्रॉब्लम हो सकती है।आप पानी मे चीनी और थोदा सा नमक मिला लीजिए और उसका सेवन किजिए।इससे आपको पानी का स्वाद भी अच्छा लगेगा।आप पानी मे नींबू डाल कर भी पी सकती है।
सवाल: मेरी सेक्स का rne ka man kar रहा है क्या प्रेग्नेंट में कोई नुकसान to नहीं होगा
उत्तर: प्रेगनेंसी में शुरुआती 3 महीनों में सेक्स नहीं करना चाहिए यदि आपको 3 महीने पूरे हो गए हैं तो आप सेक्स कर सकती है लेकिन पेट पर ज्यादा जोर ना पड़े इसका ख्याल रखना चाहिए सुरक्षित सेक्स करना चाहिए यदि सेक्स करने के बाद पेट में दर्द होने लगे तो डॉक्टर के सलाह के बगैर सेक्स नहीं करना चाहिए
सवाल: मुझे बहोत इमली खाने का man करता है क्या मैं kha सख्ती hun इससे कोई नुकसान to नहीं होगा प्लीज बताएं
उत्तर: यहां आप खा सकती हैं लेकिन ध्यान रखें इसे ज्यादा मात्रा में ना खाएं ज्यादा मात्रा में विटामिन सी लेने से बर्थ डिफेक्ट होने के चांसेस रहते हैं इसीलिए आपकी इच्छा है तो आप खा ले लेकिन इसे रोज खाने का नियम ना बना ले