समान प्रश्न, उत्तर के साथ
सवाल: मेरा 6 मंथ h में करवट लेती हूँ tab मेरे प्राइवेट पार्ट में दर्द होता h .. ऐसा क्यों होता h
उत्तर: प्रेगनेंसी के दौरान बेबी की ग्रोथ होने की वजह से पेट का आकार बढ़ जाता है इस वजह से करवट लेते वक्त परेशानी हो सकती है इसलिए आपको धीरे से करवट लेनी चाहिए आपको बाई तरफ करवट लेकर सोना चाहिए इससे आपको परेशानी नहीं होगी बहुत परेशानी होने लगे तो आप एक बार डॉक्टर की सलाह ले सकती है
सवाल: Mere leg ke talave me dard hota hai or left side ke khubhe mai bhi dard hota hai
उत्तर: हेलो डियर
आप परेसान ना हों पेट में बेबी होने के वजह से पूरा भार पैर पे ही पड़ता है इसलिए पैर में दर्द होता है
आप पैर में गुनगुने तेल से मलीस करें ऑर उनचि हिल के सेन्दिल ना पहनें सिम्पल फ्लैट्स स्लीपर पहनें इस्से आपके पैरों ऑर एड़ियों को आराम मिलेगा
व्यायाम करें ऑर मॉर्निंग वाक करें
सोते टाइम पैर में तकिया लगाकर सोएं इसे आपको दर्द में कुछ आराम मिलेगा
सवाल: मेरे लेफ्ट साइड पसली के हड्डी में कब कब दर्द होता क्या ऐसा होता ह
उत्तर: हां जब आप गर्भावस्था में प्रवेश करती हैं तो आपके पेट के निचले हिस्से की तरफ और आप की पसलियों में और आपके पैरों में दर्द की शिकायत रहती है हल्का हल्का सा दर्द रहता है यह आम बात है इससे घबराए ना परंतु अगर यही दर्द आपको बहुत जोर से हो और नियमित रूप से हो रहा हो तो आप तुरंत डॉक्टर को दिखाएं