समान प्रश्न, उत्तर के साथ
सवाल: mera 3rd mnth chl rha h muje phla ultrasound kis mnth me krwana chaye
उत्तर: हेलो डियर प्रेगनेंसी में पहली सोनोग्राफी 6-9वे हफ्ते के बीच किया जाता है इसमें बेबी की हार्टबीट और आपकी ड्यू डेट के बारे में जानकारी मिलती है एनटी स्कैन 11 और 13 सप्ताह की गर्भावस्था के बीच किया जाता है। आप अपनी डाइट अच्छे से लिखो पानी पिए अपनी प्रेगनेंसी को अच्छे से इंजॉय करें ऑल द बेस्ट डियर :)
सवाल: mujhe ultrasound kb krana chahiye h 5th mnth chl rha h mera.. plz tell me
उत्तर: हेलो डियर ,,,,आपको अल्ट्रासाउंड बच्चे की ग्रोथ का पता लगाने के लिए डॉक्टर तीन बार अल्ट्रासाउंड टेस्ट कराते हैं। अल्ट्रासाउंड टेस्ट दूसरे महीने में बच्चे की धड़कन जानने के लिए, चौथे महीने में बच्चे का विकास देखने के लिए और आखिरी महीने में बच्चे की स्थिति देख कर डिलिवरी करने के लिएअगर बच्चे या माँ किसी को भी कोई हेल्थ problem है तो doctor की सलाह से 3 से ज़्यादा बार अल्ट्रासाउन्ड कराया जा सकता है अधिक अल्ट्रासाउंड कराने से बेबी को किसी प्रकार का नुकसान पहुंचे यह बात पूरी तरह प्रमाणित नहीं है इसलिए प्रेगनेंसी में आवश्यकतानुसार 3 बार से अधिक भी अल्ट्रासाउंड कराया जा सकता है|
सवाल: ultrasound kb kb krwana chahiye प्रेग्नेन्सी m
उत्तर: हेलो डियर नियमित होने वाले अल्ट्रासाउंड में आमतौर पर निम्नांकित स्कैन शामिल होते हैं:
छह और नौ सप्ताह के बीच डेटिंड व वायबिलिटी scan
11 और 13 सप्ताह के बीच न्यूकल ट्रांसलुसेंसी स्कैन, जिसे कई बार अर्ली मॉर्फोलॉजी स्कैन भी कहा जाता है।
18 और 20 सप्ताह के बीच एनॉमली स्कैन (अल्ट्रासाउंड लेवल II)
भ्रूण के विकास (ग्रोथ स्कैन) और उसकी सेहत (फीटल वेलबींग) के बारे में जानने के लिए 28 और 32 सप्ताह के बीच स्कैन
36 और 40 सताह के बीच ग्रोथ स्कैन और कलर डॉप्लर स्कैन
बाकी हर किसी की प्रेगनेंसी अलग होती है किसी किसी को ज्यादा बार भी अल्ट्रासाउंड करवाना पड़ जाता है इसलिए डियर आप के डॉक्टर आपको जब भी अल्ट्रासाउंड के लिए बुलाए आप जरूर करवाएं