समान प्रश्न, उत्तर के साथ
सवाल: mai 4 month pregnent hu mujhe toilet ki jaga se bleeding ho rahi hai aur toilet karne mai pressure lag raha hai aise mai kuch problem hai kya
उत्तर: हेलो डियर , अगर आपको थोड़ी सी ब्लड स्पॉट दिखाई दी है या ब्लीडिंग हुई है एक बार आप डॉक्टर से जरूर मिले हो सकता है कि डॉक्टर आपको कोई मेडिसिन या कोई इंजेक्शन दे, या bedrest को कहें ,
इसलिए आप डॉक्टर से मिले ताकि तसल्ली हो जाएगी सब कुछ ठीक है
लेकिन मैं आपको यह बताना चाहूंगी कि हल्के स्पॉटिंग है ब्लीडिंग हो तो घबराए नहीं ऐसा होना नॉरमल ही है बहुत से महिलाओं को होता है
बस आप ध्यान रखें कि आप थोड़ा आराम करें ,सेक्स अवॉइड करें ,ऐसा काम ना करें जिसमें आप के पेट में भार लगे
जब भी लेटे हैं तब तकिया कमर के नीचे रखें ताकि आपका गर्भाशय थोड़ी ऊपर रहे
अगर कभी ऐसा लगे कि फीवर बढ़ रहा है या दर्द हो रहा है तो आप डॉक्टर से तुरंत मिले
अपना ध्यान रखें
सवाल: mai 4 month pregnent hu mujhe latrin ki jaga se bleeding ho rahi hai aur bhot pressure lag raha hai isse baby ko kuch problem hoga kya
उत्तर: इसके लिए आप खाना एक बार में बहोत सारा न खाये. थोड़ा थोड़ा करके ज्यादा बार खाइये. वाकिंग करे. ज्यादा पानी पिए. ये सब से आपको रहत मिलेगी. आप खाने के बाद आधा चम्मच अजवाइन पानी के साथ ले इससे भी आपको रहत होगी. आप पैर प्रून पपीता अनार भी ले सकते हो. जिससे कब्ज में रहत रहेगी. पतली छाछ ले.
सवाल: hlo mam mujhe rat se bleeding ho rhi h mai 39 week pregnent hu kya kru
उत्तर: हेलो डियर इस वक्त आपको अगर ब्लीडिंग हो रही है तो आपको डॉक्टर के पास जाना चाहिए क्योंकि अक्सर इस वक्त ब्लीडिंग होना मतलब वह डिलीवरी के संकेत है . अपना ख्याल रखिए डीयर ज्यादा से ज्यादा आराम करें बिल्कुल भी टेंशन मत लीजिए ..
thank you .... pr kuch jada presani ki bat to ni h n ?