समान प्रश्न, उत्तर के साथ
सवाल: मेरा 17 जून को लास्ट परेड आया था तो कोन सा माह चल रहा है
उत्तर: अपने आखरी पीरियड की पहले दिन को ध्यान कीजिए और उसमें 40 हफ्ते जोड़ दीजिए।
यदि आपकी पिरियड नियमित रहती है और यह हर बार 28 दिन में शुरु हो जाती है,
तों due date सही निकल आती है , और ऐगर नियमित पिरियड नही है तो जन्म देने के तिथि आगे पीछे हो सकती है..
आपके लास्ट डेट के हिसाब से आप15 वीक और 4 दिन
की प्रेगनेट है और ड्यू डेट 24 march के आस पास होगी ..
सवाल: मेरा 30 मार्च को लास्ट पीरियड आया था तों अभी मेरा कोन सा माह चल रहा है
उत्तर: यह आप का सातवां महीना चल रहा है । 4 जनवरी 2019 को आपके डिलीवरी हो सकती है यह डिलीवरी डेट आप की लास्ट period डेट के अनुसार है लेकिन अल्ट्रासाउंड में बच्चे की ग्रोथ के अनुसार yeh डिलीवरी डेट थोड़ा सा चेंज भी हो सकती है क्योंकि स्कैन में बच्चे की ग्रोथ बिल्कुल ठीक रहती है तो थोड़ा सा चेंज डिलीवरी डेट में आ जाता है।
सवाल: मेरा लास्ट महावीर12 मार्च को आया था तो अभी कोन सा महीना चल रहा है मेरा
उत्तर: हैलो, आपकी आखिरी माहवारी की तारीख के अनुसार अभी यह आपका तीसरा महीना है।