समान प्रश्न, उत्तर के साथ
सवाल: mera baby 6 month ka ho gya h ab maine use halka halka khilana shuru kar diya hai. lekin agar main use thoda sa bhi thick food khilati hu tou woh har bar vomiting kar deta hai...mujhe bht tension ho rahi hai kyuki aese tou ye kuch bhu nhu khana sikh payga. pls give me best advice or should i consult with doctor for same...
उत्तर: बच्चे ने अभी अभी खाना शुरु किया है अतः उसे बहुत ज्यादा भारी खाना ना खिलाए हल्का-फुल्का खिलाएं इच्छा हो तभी उसे खिलाएं और अपना दूध अधिक पिलाएं।
आहार जो आप अपने 6 माह के बच्चे को दे सकते हैं।
जितने बजे भी सुबह आपका बच्चा उठे, सबसे पहले आप उसे या तो अपना दूध पिलायें या formula milk पीने को दें।
सुबह उठते ही दूध पिलाने के बाद डेढ़ से दो घंटे के बाद आप अपने बच्चे को नाश्ते (breakfast) मैं ठोस आहार दे सकते हैं। पहले एक सप्ताह बच्चे को नाश्ते में सिर्फ फल खाने को दें।
केला - सप्ताह में तीन से चार बार दें
सेब - इसे हर दिन दिया जा सकता है
चीकू - इसे भी हर दिन दिया जा सकता है
नाशपाती - सप्ताह में तीन से चार बार दें
पपीता - सप्ताह में चार से पांच बार दें
दोपहर का खाना
पहला सप्ताह - गिला चावल या खिचड़ी
दूसरा सप्ताह - गाजर के साथ खिचड़ी को पका के दें
तीसरा सप्ताह - रागी का खिचड़ी ये गेहूं/ओट्स का दलीय
चौथा सप्ताह - मूंग दाल या मुंग दाल की खिचड़ी
बाकी का दिन
बाकी का आधा दिन आप अपने बच्चे को अपना दूध पिलायें या formula milk पीने को दें। दोपहर का खाना खिलने के दो घंटे के बाद ही बच्चे को दूध पिलायें।
सवाल: madam mera 8 weak ka pregnancy hai, mujhe halka sa saphed pani ayr halka sa khujali bhi ho raha h clotrimazole tinidazole & povi
उत्तर: गर्भावस्था के दौरान वैजाइना में खुजली ya होना भी एक आम बात है इसमें घबराने जैसी कोई बात नहीं है
अगर आपकी वेजिना में खुजली हो रही है तो आप कुछ उपाय अपना सकते हैं
आप वैजाइना को बेकिंग सोडा से साफ करें बेकिंग सोडा का पी एच लेवल बहुत कम होता है
वैजाइना को आप बर्फ से भी सिकाई कर सकते हैं इससे खुजली में काफी आराम मिलता है
घर में भी वैजाइनल PH चेक कर सकती हैं यह मार्केट में उपलब्ध है इसका एक किट आता है
पर अगर आपको जलन हो रही है या यूरिन करते वक्त काफी जलन हो रही है तो बिल्कुल देर ना करें तुरंत की सलाह लें
सफेद पानी का योनि मार्ग से निकलना यह हमेशा रोग का लक्षण नहीं होता है
सफेद पानी निकलना स्त्रियों में स्वाभाविक रूप से कुछ मात्रा में होता ह
इसके लिए कोई उपचार कि आवश्यकता नहीं होती है
महिलाओं में श्वेत प्रदर रोग आम बात है यह खुद को यह रोंग नहीं होता परंतु अन्य कई रोगों के कारण होता
वेजाइनल डिस्चार्ज एक सामान्य और नियमित प्रक्रिया है हालांकि कुछ प्रकार के डिस्चार्ज ऐसे भी होते हैं जो संक्रमण का संकेत करते हैं