Answer: प्रेग्नेन्सी के दौरान शुरू के 3 महीने आपको अपना विशेष ध्यान रखना चाहिए कोई भी भारी सामान ना उठाएं और ना ही कोई भारी काम करें सीढ़ियां ज्यादा चढ़े उतरे नहीं कोई भी काम झुककर ना करें अचानक से जमीन पर भी ना बैठे हैं जितना हो सके रेस्ट करें।
आपको दिनभर में चार या पांच बार तरल चीजें, जैसे छाछ, नींबू-पानी, नारियल पानी, फलों का जूस या शेक पीएं। इससे शरीर में पानी की कमी नहीं होगी।
हरी पत्तेदार सब्जियां, मटर, फूलगोभी, शिमला मिर्च, बादाम, काजू, तरबूज, केला व संतरा खाएं।
इनके अलावा पालक, चुकंदर,शलगम कद्दू , दाले , दही, दूध-मट्ठा, पनीर, सोयाबीन, बीन्स, और साबुत अनाज लें।
गर्भावस्था के दौरान चाय और कॉफी का सेवन नहीं करना चाहिए।
गर्भावस्था के दौरान आप को थोड़ा-थोड़ा खाना खाना चाहिए थोड़ी थोड़ी देर में बहुत अधिक खाना नहीं खाना चाहिए ।
स्मोक नहीं करना चाहिए।
अल्कोहल नहीं लेनी चाहिए
Coca-Cola Pepsi आदि का सेवन नहीं करना चाहिए ।
मैदे से बनी चीजों को खाने से परहेज करना चाहिए।
जरूरत से ज्यादा मसालेदार खाना नहीं खाना चाहिए।
इससे आपको कब्ज की शिकायत हो सकती है।
समुद्री मछली खाने से परहेज करना चाहिए ।
कच्चा मांस या कच्चे अंडे या कोई भी गर्म करने वाली चीज नहीं खानी चाहिए ।
डब्बा बंद और रेडीमेड खाद्य पदार्थों का सेवन नहीं करना चाहिए।
Answer: गर्भावस्था के दौरान महिलाओं को सब्जी और फल खाने की सलाह दी जाती है, लेकिन ऐसे मौके पर गर्भवती महिलाएं पपीता और अनानास खाने से बचें।
गर्भवती महिला को इन सभी विटामिन और खनिजों का सेवन करना बहुत आवश्यक है|
विटामिन C
कैल्शियम
फाइबर
विटामिन D
जिंक
आयोडीन
फोलेट विटामिन
आयरन
प्रोटीन
कार्बोहाइड्रेट
फोलिक एसिड etc…
दूध, अंडा, गाजर, पालक, हरी सब्जियां, ब्रोकोली, आलू, कद्दू, पीले फल, खरबूजा
संतरे, संतरे का रस, स्ट्रॉबेरी, हरी पत्तेदार सब्जियां, पालक, बीट्स, ब्रोकोली, फूलगोभी, अनाज, मटर,सेम, नट्स
दही, दूध, पनीर, सोया दूध, रोटी, अनाज, गहरे हरे पत्तेदार सब्जियां.
सब आप खायें , आपके और बेबी के लीई बहुत अच्छा है .