Answer: लूज मोशन होने से शरीर में बहुत पानी की कमी हो जाती है इसलिए आप पर्याप्त मात्रा में पानी पिए पानी के साथ आप नारियल पानी जूस यह सब भी ले सकते हैं दही खाएं ये आपके पेट को ठंडा भी रखेगा और लूज मोशन से आराम भी दिलाएगा लूज मोशन में केला बहुत फायदेमंद होता है क्योंकि केले में पेक्टिन होता है जो लूज मोशन को रोकने का काम करता है अगर आपको लगातार लूज मोशन हो रहा है तो आप जीरा को चबाकर खाएं और पानी पी ले इससे बहुत जल्दी लूज मोशन रुकते हैं उल्टी रोकने के लिए आप कुछ नुस्खे अपना सकते हैं हमेशा अपने पास सौफ रखें जब भी आपको उल्टी जैसा फील हो अब सौंप के कुछ दाने खा ले
10 ग्राम शहद एक कप पानी में मिलाकर पीने से भी उल्टी में आराम मिलता हैनींबू पानी पीने या नींबू को चाटने से भी उल्टी में आराम होता है बहुत ज्यादा उल्टी होने से शरीर में पानी की कमी हो जाती है इसलिए बार-बार पानी पीते रहें अपने शरीर में पानी की कमी ना होने दें आप नारियल का पानी फ्रूट जूस यह सब भी ले सकती हैंजो भी मेडिसिन ले वह अपने डॉक्टर की सलाह से ही ले अपने मन से कोई भी मेडिसिन ट्रायना करें
Divya Joshi8 साल का बच्चा
Answer: आप ORS का घोल पी सकती है इससे आपको डिहाईड्रेशन नहीं होगा पानी salt, sugar की कमी नहीं होगी आप केले को चायपति के साथ खाएं खाने से लूज मोशन बाद जल्दी रुकता है इससे आपके इलेक्ट्रोलाइट्स में भी बॉडी से खत्म नहीं होंगे
आराम ना मिलने पर आप अपने डॉक्टर से भी जरूर सलाह लें
एक ग्लास पानी में ताजा नींबू निचोड़ लें और उसमें शहद मिला लें इसका भी सेवन आपको उल्टी से राहत दिलाएगा
आप अदरक के रस को शहद के साथ मिलाकर धीरे-धीरे खाए इससे आपको उल्टियों में आराम मिलेगा
एक चम्मच अदरक उबालने और इसमें थोड़ा सा शहद मिला है इससे भी आप पी सकते हैं
सौंफ के दाने मुंह में रखें इससे आपको उल्टी नहीं आएगी
समान प्रश्न, उत्तर के साथ
सवाल:Muzhe bahot ultiya ho rahi hai aur sir dukharaha hai kay karu
उत्तर: hello डियर
*खूब पानी पिए क्योंकि पानी हमारे बॉडी को हाइड्रेट करता है vomit होने से हमारे शरीर में पानी का लेवल कम हो जाता है इसलिए हमें खूब पानी पीना चाहिए
*अदरक को पानी में बॉयल कर लीजिए उसमें हनी मिलाकर पी सकते हो
*पुदीने को पानी में बॉयल करके उसमें हनी मिलाकर पी सकते हो|
*नींबू को पानी में मिलाकर le सकते हो |
*raspberry बहुत ही हेल्पफुल है| ड्राई raspberry ko पानी में बॉईल करके उसे ठंडा करके एक बोतल में रख ले मॉर्निंग में जब भी आपको vomit ya सिकनेस फील हो तो आप उसे एक कप ले सकती है|
*थोड़ी थोड़ी देर में कुछ ना कुछ khate रहना चाहिए भले ही आप का खाने का मन ना करे फिर भी खाना चाहिए क्योंकि यह आपकी बेबी के लिए बहुत जरूरी है|
यह सभी नुस्खे इंस्टेंट एनर्जी भी देती और अच्छे फ्लेवर के कारण आप के मुंह का टेस्ट भी चेंज होता है जिससे वोमित जैसी समस्या से काफी हद तक आराम मिलता है|
सवाल:ही. कमर दर्द के साथ वाइट डिस्चार्ज भी जा रहा है और थकवाटसि महसूस हो रही है के करूं
उत्तर: हेलो डियर वाइट डिस्चार्ज होना बिलकुल नॉर्मल होता है कमर दर्द पैरों में दर्द अकड़न यह परेशानी हमें सातवें मंथ से ज्यादा होती है आपको आराम करना चाहिए वॉकिंग करना चाहिए और पानी ज्यादा से ज्यादा पिए