Answer: hello dear apki delivery date 15 deceber ke aas paas ho sakti hai आपकी गर्भावस्था लगभग नौ महीने और सात दिन तक या फिर 40 हफ्तों तक चलनी चाहिए। इसलिए, शिशु के जन्म की संभावित तारीख जानने के लिए गर्भावस्था की इस समयावधि को अपनी पिछली माहवारी के पहले दिन से जोड़ दीजिए।pregnency का पता चलने के बाद जब आप डाक्टर के पास जातीं हैं, तब ही वह आपकी पीरीयड डेट के आधार पर गणना कर लेती हैं। डॉक्टर यह देय तिथि आपकी गर्भावस्था की फाइल पर लिख देंगी। आप देख सकती हैं कि डॉक्टर ने प्रसव की अनुमानित तिथि या फिर ईडीडी करके होटी है
Answer: Hello!
13 डिसेम्बर 2018 को आपके बच्चे की डिलीवरी हो सकती है यह डिलीवरी डेट आप की लास्ट पीरियड डेट के अनुसार है लेकिन अल्ट्रासाउंड में बच्चे की ग्रोथ के अनुसार यह डिलीवरी डेट थोड़ा सा चेंज भी हो सकती है।
समान प्रश्न, उत्तर के साथ
सवाल: Mari लास्ट पीरियड डेट 26 जनवरी थी to mari डिलीवरी कब तक होगी
उत्तर: आपने कहा कि आपका लास्ट पीरियड डेट 26 जनवरी था तो उसके अनुसार आप की डिलीवरी लगभग 30 अक्टूबर से पहले हो जानी चाहिए क्योंकि तब तक आप का नवा महीना पूरा हो चुका है और डॉक्टर आपको जो डिलीवरी दे देते हैं वह 9 महीने 9 दिन का जोड़ देते हैं इसलिए मुझे ऐसा लगता है कि आप की डिलीवरी 30 अक्टूबर के हो जानी चाहिए
सवाल: Mam मेरी लास्ट डेट 10 अप्रैल थी मेरी डिलीवरी कब तक होगी
उत्तर: जैसा कि आपने बताया कि आप की लास्ट पीरियड डेट 10 अप्रैल थी तो उस हिसाब से आप की अनुमानित डिलीवरी डेट 17 जनवरी 2020 होगी। आपकी डिलीवरी आपके ड्यू डेट से पहले भी हो सकती है और बाद में भी हो सकती है।
सवाल: Meri last period date 13 April thi delivery kab hogi
उत्तर: हेलो डीआर आपका लास्ट पीरियड डेट 13 अप्रैल है तो उस हिसाब से आपके डिलीवरी डेट 20 जनवरी के आसपास हो सकती है