सवाल:Meri last period date 26 June 18 hai ..to ab konsa month chalu hai muze
उत्तर: हेलों
आपका लास्ट पिरियड डेट 26 जुन था और आमतौर पर हर लेडीज का पिरियड साइकल 28 डेज का होता है प्रेग्नेसी 9 मंथ 7डेज की होती है और एक मंथ में 4 वीक्स होते है .एक हेल्थी प्रेग्नेसी 40 वीक्स तक जा सकती है आपके लास्ट पिरियड के हिसाब से आप 29 वीक्स प्रेग्नेन्ट है और आपकी ड्यू डेट 2 april 2019 है l ये एक संभावित डिलिवरी डेट है डिलिवरी ड्यू डेट के 7 दिन पहले या 7 दिन बाद हो सकती है आप 7 महीने प्रेगनेट है
सवाल:Mera last period date 26-6-18 hai to ab konsa week aur month start hai muze plz tell me
उत्तर: अभी आप का 32 वीक चल रहा है
अभी आपका आठवां महीना चल रहा है
आठवीं महीने में आपको कुछ सावधानियां बरतनी चाहिए जैसे कि
आप रोज 8 से 10 गिलास पानी जरूर पीएं
जब बच्चा पेट में रहता है तब पेट के निचले हिस्से में ज्यादा जोर पड़ने लगता है जिसे पीठ में दर्द होने लगता है
इसलिए ज्यादा देर के लिए ना खड़े हो सके तो बेड रेस्ट लेने की कोशिश करें