समान प्रश्न, उत्तर के साथ
सवाल: हेलो मैम हमारा भी भी सोने से पहले बहुत ज्यादा रोता को ज्यादा परेशान करता है
उत्तर: हेलो डियर , कुछ बेबी सोने से पहले रोते है ऐसे में वो उन्ही नींद आ ती है जिसकी वजह से वो कुछ बोल नहीं पाते है बस सोने के लिए कहने के लिए रोने लगते है , क्योंकि उन्हें नींद आ रही होती है इसकी वजह से भी बेबी रोते है ऐसे में अगर बेबी को कोई दिक्कत होती है जैसे भूख लगने पर , गैस बनने की वजह से पेट दर्द होने पर भी रोने लगते है , आप उन्हें देखे और पता लगाएं की बेबी कययु रो रहा है , इज़का आप पता कर ले।
सवाल: मेरा बेटा 4 महीने 1 दिन का है पहले बहुत सुसु करता था अब पहले से थोड़ा कम करता है कोई चिन्ता कि बात तो नही hai
उत्तर: हेलो . घबराने की कोई बात नही है . बेबी जैसे जैसे बड़ा होगा उस की यूरिन करना भी काम होती जयगी ...टॉयलेट से बॉडी मे जो bad टॉक्सिन होते है . वो बहार आ जाते है . और आप बेबी को dhudh पिलाना कम बिल्कुल ना करे .. इसे आप का बेबी कमज़ोर हो जयगा ... ऑर अगर आप को लॅग रहा है की बेबी का पेट नही भर रहा है टु आप बेबी को फॉरम्यूला मिल्क भि दें सकती है . और थोड़ा पानी भि ...ok
सवाल: अल्ट्रासाउंड कराया था डॉक्टर ने सब नॉर्मल बताया था कि बेबी नार्मल है लेकिन इस मंथ सिक्स मंथ में मेरे प्रॉब्लम हो गया है कि बेबी बहुत ज्यादा कभी मूवमेंट करता है तो बहुत कम करता है कभी दिन में 25 से 30 बार करता है लेकिन कुछ दिन से करीब 1 सप्ताह से बच्चा वही दिन भर में 10 बार भी अच्छा से मूवमेंट नहीं करता हो तो मुझे क्या करना चाहिए प्लीज बताएं
उत्तर: बच्चे कम मूवमेंट कर सकते हैं ज्यादातर वह पेट में सोते रहते हैं और धीरे-धीरे जैसे वह बड़े होते हैं उनको पेट में घूमने की जगह भी कम मिल पाते हैं जिसके वजह से वो घूमना भी कम कर देते हैं इसलिए आप टेंशन मत लीजिए फिर भी अगर आपको किसी प्रकार का डर है तो आप एक बार अपने डॉक्टर को दिखा सकती हैं