Answer: हेलो
हा आप गुनगुना पानी पी सकती है प्रेगनेंसी में पर्याप्त मात्रा में पानी पीने से महिलाओं का शरीर हाइड्रेट और एनर्जी से भरपूर रहता है, साथ ही इससे शरीर से सारे टॉक्सिन्स बाहर निकल जाते हैं। प्रेगनेंसी के दौरान कब्ज से बचने के लिए रोजाना एक गिलास गर्म पानी पीना चाहिए। खाली पेट एक गिलास गर्म पानी पीने से बोवेल मूवमेंट्स बढ़ जाते हैं
अगर आप सवेरे उठ कर पानी पीने के लिए बात कर रही है तो आप गुनगुने पानी में लेमन और शहद भी पी सकती है लेमन वाटर आपको एनर्जी के साथ हाइड्रेट भी रखेगा और शुरुआति प्रेगनेंसी में होने वाले मॉर्निंग सिकनेस से भी राहत देगा नीबू में विटामिन C,B6,magnishiyam पाया jata hai जो आपके और बच्चे दोनो के लिए अच्छा है
Divya Joshi8 साल का बच्चा
Answer: हां बिल्कुल कंगना पानी पी सकते हैं इसमें कोई नुकसान नहीं है
कम से कम 8 से 10 गिलास पानी रोजाना पीएं
नारियल पानी का सेवन अधिक से अधिक
करें कम से कम दिन में दो ग्लास दूध पिया
बहुत ज्यादा ठंडा पानी ना पिए बहुत ज्यादा ठंडी चीजें भी ना खाएं
समान प्रश्न, उत्तर के साथ
सवाल:क्या मैं गुनगुना पानी पी सकती हूँ
उत्तर: हेलो डियर प्रेगनेंसी में gungunaपानी पीना बहुत ही अच्छा होता है इससे बेबी को पूरी तरह से पोषण मिलता है और पाचन तंत्र भी अच्छा रहता है ं शरीर में रहने वाले जिद्दी टॉक्सिंस को निकलने में मदद होती है और ब्लड सरकुलेशन भी अच्छे से होता है बॉडी में एनर्जी बनी रहती है इससे कॉन्स्टिपेशन की भी प्रॉब्लम नहीं होती है पर डीयर हमेशा गुनगुना ही पानी पर बहुत ज्यादा गर्म पानी ना पिए ध्यान रखें गॉड ब्लेस यू :)
उत्तर: हेलो डियर ,,37 week ki preganet hai आप गुनगुना पानी पी सकते हैं gunguna पानी बहुत ही फायदेमंद होता है प्रेगनेंसी के दौरान गुनगुना पानी पीने से पाचन तंत्र प्रबल होता है और ब्लड सरकुलेशन सही बना रहता है प्रेग्नेंसी के समय सुबह-सुबह मतली होना डिहाइड्रेशन का संकेत है अगर आप सुबह सुबह खाली पेट गुनगुना पानी पीती हैं तो आपका शरीर अधिक पानी को ग्रहण करता है और मतली संबंधी समस्याएं दूर होने लगती हैं प्रेगनेंसी के दौरान कब्ज और एसिडिटी एक आम समस्या है पानी के सेवन करने से आपकी कब्ज और एसिडिटी की समस्या दूर होती है पानी पीने से आपकी बॉडी को एनर्जी मिल जाती है सुस्ती आलस्य आदी में कमी आने लगती है|