समान प्रश्न, उत्तर के साथ
सवाल: क्या मैं अपने बेबी को ग्राइप वाटर दे कक्ति हूं
उत्तर: हेलो डियर
छोटे बच्चों को ग्राइप वाटर दें ना चाहिए या नहीं देना चाहिए इसके बार े में कई सारी संभावनाएं है . आप अपने बेबी को ग्राइप वाटर देना चाहते हैं तो उससे पहले आप अपने डॉक्टर से एक बार पूछ लीजिए , ग्राइप वाटर में केमिकल सोते हैं और मार्केट में कई कंपनियों के ग्राइप वाटर अवेलेबल हो ते हैं , आप अपने डॉक्टर को पूछकर ग्राइप वॉटर दे सकते हो . अपना और अपने बेबी का ख्याल रखें स्वस्थ रहे .
सवाल: क्या मैं अपने बच्चे को ग्राइप वाटर दे सकती हूँ
उत्तर: हेलो डियर अभी आपका बेबी 5 महीने का हुआ है जब तक वह भी छह महीना कंप्लीट नहीं कर लेता आप किसी भी प्रकार की दवाइयां ग्राइप वॉटर इत्यादि बेबी को बिल्कुल भी ना दें क्योंकि बेबी के नुकसानदायक है और इसके बाद भी अगर आप बेबी को पूरा कर देना चाहती हैं तो आप डॉक्टर से सलाह जरूर ले लें क्योंकि बिना डॉक्टर की सलाह की किसी भी प्रकार का दवाई देना चाहे ग्राइप वाटर क्वार्टर हो या फिर टॉनिक नुकसानदायक हो सकता हैl
सवाल: kya mein apne baby ko gripe water de sakti hu ?himalya ka bonnison kaisa rahega ?
उत्तर: hello
ग्राइप वाटर क्या टॉनिक बच्चों को अवॉइड करना चाहिए आपका बेबी 6 महीने का हो गया है। और उसे आप ग्राइप वाटर देना चाहते हैं तो देने से पहले ग्राइप वाटर के सारे इनग्रेडिएंट्स चेक कर ले उसमें कोई भी ऐसा तत्व नहीं होना चाहिए जो शिशु के लिए हानिकारक हो।
एक बार डॉक्टर से भी राय ले ले उसके बाद ही ग्राइप वॉटर दें