Answer: हेलो डियर , प्रेग्नेन्सी के शुरुआती समय तक जहा तक हो सकें ट्रेवल नही करना चाहिये , क्युकी ऐसे में आपके बेबी के बनने का प्रोसेस होता है , ऐसे में ट्रेवल करना रीस्कि हो सकता है , अगर ट्रेवल करना बहुत ज़रूरी है , तो आप कार से ट्रेवल कर सकती है !
ritusolanki2390@gmail.com ritusolanki2390@gmail.com7 months old baby
Answer: starting 3 months m travelling avoid hi kro to better h ... agr bhut hi jruri ho to apni car vgrh se jo comfortable lge kr skte ho
Aamina Khatoonकुछ हफ्ते का बच्चा
Answer: starting k 3 months men trvling avoid krni chahiye
Sheetal Rana753 days ago
Tq
Sheetal Rana753 days ago
Tq
समान प्रश्न, उत्तर के साथ
सवाल:cold me m vicks use kr shkti hu kya ?
उत्तर: जी हां आप को सर्दी है तो आप विक्स का इस्तेमाल कर सकती हैं, विक्स के साथ साथ आप कुछ घरेलू उपचार में कर सकते हैं जैसे जैसे एक बरतन मे पानी गरम के स्टीम ले और उसमे थोड़ा विक्स भी डाल दे ,इससे आपकी सर्दी मे बहुत आराम मिलेगा,एक spoon देसी घी गरम करें और उसमे 2-3बूँद अदरक कर रस milakar रात मे पी ले ,इससे ख़ासी मे बहुत आराम मिलेगा .दिन मे 2-3बार गरम पानी मे नमक डालकर gargle करें ,इससे गले तो बहुत आराम मिलता है .
अपने खाने पीने मे काली मिर्च,और दालचीनी का उसे करें ,ये भी सर्दी ख़ासी दूर करता है ,और सबसे इम्पोर्टेन्ट बात की आपके ख़ासी सर्दी से बेबी को कोई असर नहीं होता है इसलिए इस बात को लेकर बिलकुल चिंता ना करें .
उत्तर: हेलो डियर,, aapko 20 week ko preganeci hai..
प्रेगनेंसी के दौरान बॉडी बहुत सेंसिटिव हो जाती है ब्लीच ,feciyal ना करें तो बेहतर होगा , क्योंकि क्रीम में बहुत मात्रा में केमिकल होता है जो कि आपकी त्वचा को नुकसान पहुंचा सकती है |
अगर आप bleach,feciyal कराना ही चाहती हैं तो आप ब्लीच क्रीम को हल्की सी अपनी त्वचा पर लगाकर ट्राई करें अगर आपको किसी भी प्रकार के रिएक्शन ना हो तब आप ब्लीच कराने के लिए इस क्रीम का यूज़ कर सकते हैं|
आप हर्बल क्रीम का उपयोगse bleach,feciyal करें तो ज्यादा बेहतर होगा |
सवाल:हेलो dr मेंre 3 मंथ कम्प्लीट हो gaye h to क्या me अभी द्रेय फ्रूट खाना स्टार्ट kr श्क्ती हूँ
उत्तर: मैंने तो अपनी प्रेगनेंसी में अच्छी तरह से सूखे मेवे खाया था और इसकी शुरुआत मैंने प्रेगनेंसी की शुरुआत की थी और पूरी डिलीवरी तक आया क्योंकि मेरी नानी ने मुझे सलाह दी थी कि मैं सूखे मेवे खाऊंगी तो बेबी बिल्कुल स्वस्थ होगा और ऐसा ही हुआ लेकिन मैंने एक लिमिट मात्रा में खाया पूरे दिन भर में एक मुट्ठी से अधिक नहीं खाया क्योंकि इसमें बहुत अधिक वर्षा होता है जिसके कारण अधिक खाने से मैं मेरा मोटापा बढ़ रहा था इसलिए पूरे दिन में केवल एक मुट्ठी ही खाना ठीक रहेगा आप भी आ सकती हैं कोई दिक्कत नहीं होगीl
Tq
Tq