समान प्रश्न, उत्तर के साथ
सवाल: Sex kitne month tak karna chaiye
उत्तर: हैलो डियर-प्रेगनेंसी में सेक्स करना सेफ है। प्रेगनेंसी के शुरुआती तीन महीने ऐसा करने से बचना चाहिए क्योंकि इस समय बच्चे का विकास होता है।शुरु के तीन महीनों के बाद आप सातवें या आठवें महीने तक आराम से सेक्स कर सकते हैं।
जब गर्भ में पल रहे बच्चे में किसी प्रकार के कॉम्प्लीकेशंस हों तो सेक्स करने से बचना चाहिए। इससे बच्चे के विकास पर असर पड़ सकता है। लेकिन यदि बच्चे का विकास सही प्रकार हो रहा हो तो गर्भावस्था के तीन महीने पूरे होने पर सेक्स किया जा सकता है।
सेक्स करने के लिए पति-पत्नी को डाक्टर से सलाह लेकर सही सेक्स पोजीशन अपनानी चाहिए, इससे प्रेगनेंट औरत को और बच्चे को भी परेशानी नहीं होगी।
।
सवाल: कितने महीने तक सेक्स करना सेफ है
उत्तर: हेलो डियर प्रेगनेन्सी मे सेक्स करना बिल्कुल सेफ़ है ।लेकीन शुरु के तीन्ं महिने सेक्स करने से बचना चाहिए और अगर आपकी प्रेग्नंसी मे कौइ भी प्रॉब्लम नही है तो आप परेशान ना हो। आप 4 मंथ से 8 मंथ तक सेक्स कर सकती है बस कुछ बातों का ध्यान रखिए । सेक्स के दौरान पेट पर ज्यादा जोर ना पदे और आप सेक्स उतनी देर ही करे जितनी देर आपकी बॉडी सहन कर सके।अगर आपकौ सेक्स करते हुए किसी प्रकार का कौइ दर्द ,थकान या फिर कौइ परेशानी हो तो आप सेक्स बिल्कुल भी ना करे ।और आपने डॉक्टर से सलाह लीजिए।
सवाल: हेलो डॉक्टर क्या हम सेक्स कर सकते है ?कितने मंथ तक सेक्स करना ठीक रहेगा ?
उत्तर: शुरु के तीन महीनों के बाद आप सातवें या आठवें महीने तक आराम से सेक्स कर सकते हैं। जब गर्भ में पल रहे बच्चे में किसी प्रकार के कॉम्प्लीकेशंस हों तो सेक्स करने से बचना चाहिए। इससे बच्चे के विकास पर असर पड़ सकता है। लेकिन यदि बच्चे का विकास सही प्रकार हो रहा हो तो गर्भावस्था के तीन महीने पूरे होने पर सेक्स किया जा सकता है।
सेक्स करने के लिए पति-पत्नी को डाक्टर से सलाह लेकर सही सेक्स पोजीशन अपनानी चाहिए, इससे प्रेगनेंट औरत को और बच्चे को भी परेशानी नहीं होगी।