समान प्रश्न, उत्तर के साथ
सवाल: kya me dairy milk chocolate kha sakti hu ?
उत्तर: हैलो डियर-- जी हां आप डेयरी मिल्क और डार्क चाकलेट खा सकती हैं।चॉकलेट खून में हीमाग्लोबीन बढ़ता है. मैगनीशियम से फैटी एसिड का मैटाबॉल्ज्मि बढ़ता है.
- यह ब्लड प्रेशर को मेंटेन करने के साथ तनाव के लेवल को भी कम करती है.
-डार्क चाकलेट और अच्छी क्वालिटी का चॉकलेट को दिल के लिए अच्छा माना जाता है।
-प्रेग्नेंसी के समय में कोलेस्ट्रॉल का बढ़ना मां और बच्चे दोनों के लिए हानिकारक हो सकता है ।डार्क चॉकलेट प्रेग्नेंसी के दौरान कोलेस्ट्रॉल को कम करता है। इसमें कम मात्रा में शुगर और फैट होता है।
-चॉकलेट तनाव को दूर करने का काम करती है।
सवाल: dark chocolate kha sakti hu ?
उत्तर: bello dear,,
डार्क चॉकलेट का यूज करना बेहतर होगा क्योंकि डार्क चॉकलेट खाने से ऐसे हारमोंस निकलते हैं जो कि प्रेग्नेंसी के दौरान आपके इस स्ट्रेस को कम करते हैं|
चॉकलेट खाने से मेटाबॉलिज्म की दर बढ़ती है जिससे कि खाना आसानी से digest hota है साथ ही साथ उल्टी की समस्या भी कम होती है|
सवाल: क्या m प्रेगनेंसी में चॉक्लेट Kha सकती हूँ ..
उत्तर: हेलो मैम, प्रेगनेंसी के टाइम पर सब कुछ खाया जा सकता है आप चॉकलेट भी आराम से खा सकती हैं लेकिन टू मच ना खाएं कोई भी चीज को बहुत ज्यादा खाने से वह बुरा असर हमारे बॉडी पर करता हैl