समान प्रश्न, उत्तर के साथ
सवाल: मेरी बेटी 8 मंथ की hai usko sardi jukam hogya h ...thk hi ni ho rha h doc se v dikha di.. dwa v de bt koi fayeda ni.. naam v bnad ho jate h.kya kru us
उत्तर: हेलो डियर मैं आपके साथ कुछ टिप्स शेयर कर रही हूँ जिससे आपको मदद मिल पाएगी, माँ का स्तनपान शिशु के रोग प्रतिरोधक छमता को बढ़ता है और इतना सक्षम बनता है की शिशु विषाणुओं (virus), जीवाणुओं (bacteria) और रोगाणु (germs) से लड़ सके।
एक तवा या भारी तली वाले बर्तन पर अजवाइन के 2 बड़े चम्मच ले और उन्हे कम आँच पर भुन लें| एक साफ मलमल अथवा कॉटेन के कपड़े में भुना हुआ अजवाइन डालकर एक पोटली बना ले। इस पोटली से अपने बच्चे की छाती पर सेक करें| यह सिकाई से सांस चलने और श्वास-कष्ट में तुरंत राहत मिलती है। यह सर्दी अथवा बंद नाक खोलने में भी बहुत लाभदायक है| कृपया पहेले खुद पर पोटली लगा कर सुनिश्चित करें कि पोटली ज़्यादा गर्म नही है, इस के बाद अपने बच्चे पर इसका इस्तेमाल करे.
बड़े लहसुन की कलियाँ और एक बड़ा चम्मच अजवाइन को तवे पर भुन लें| थोड़ा ठंडा होने पर एक साफ मलमल के कपड़े के साथ एक पोटली बना लें| अब इस पोटली को बच्चे क़ी सोने की स्थान / पालने के पास रख दें | पोटली से लहसुन और अजवाइन की सुगंध / अरोमा से बंद नाक खोलने में मदद मिलती है
लहसून के कुछ फाकों को सरसों के तेल में भून लीजिये। इस तेल को शिशु की गर्दन, छाती, पीठ और पैर के तलुओं पे लगाइये। शिशु को सर्दी, खांसी और जुकाम से राहत पहुंचेगा।
शिशु को सोते वक्त उसके छाती से ऊपर के हिस्से को तकिये की सहायता से उठा देने से शिशु को साँस लेने में सहूलियत मिलता है और शिशु रात को चैन से सो पाता है।
गरम पानी का भाप एक बेहतरीन तरीका है शिशु के नाक और छाती में जमे कफ (mucus/बलगम) को बहार निकलने का.
अभी आप अपने बच्चे को हल्का गुनगुना सूप चाहें तो वो वेजिटेबल हो या चिकन सूप या फिर दाल का सूप भी दे सकते हैं इससे बच्चे को पीने में अच्छा लगेगा सर्दी जाने में थोड़ा टाइम डियर लगता ही है अपने बच्चे को अच्छे से कवर करके रखें ठंड ज्यादा पैरों से चढ़ती है इसलिए socks का इस्तेमाल जरूर करें
सवाल: mam mujhe kl se9mth lg jyga aj mrg mai vargina m drd ho rha h bhar pad rha h plz koi problm to ni h
उत्तर: यह परेशानी ज्यादातर प्रेगनेंसी में महिलाओं को होता ही है। यह दर्द गर्भाशय में बच्चे के बढ़ने के कारण पड़ने वाले दबाव के कारण योनि और उसके आसपास दरद होता है
कभी-कभी मांसपेशियों और हड्डियों पर पड़ने वाले दबाव के कारण योनी में दर्द के साथ सूजन भी हो सकती है यह दर्द बच्चे के जन्म के साथ ही खत्म हो जाता है
आपको इस स्थिति में अधिक से अधिक आराम करना चाहीये।जादा खडे़ चलन और सिढी़ नही चढ़ना नही चाहीये
अधिक हसहजता या दरद होने पर एक बार डाक्टर से कंसल्ट जरुर कर लें।
सवाल: मेरा baby green colr ki poty kr rha h koi problm to nhi h na aj usne do din bad ki h poty plz mujhw jldi jwab de
उत्तर: हेलो डीयर वैसे हरा मल बहुत common होता है बेबी मे। ये कई कारणो से होता है है जैसे--
बेबी को सर्दी हो।
बेबी मदर फ़ीड पर हो और मदर ने कुछ हरा खाया हो।
बेबी को infection या डायरिया हो।
बेबी को digestion issue हो।
आप ध्यान दे क्या बेबी को पेट मे दर्द है या मल मे बहुत ज्यादा अजीब smell है तो digestion की दिक्कत हो सकती है। इस condition मे डॉक्टर को दिखाएं।