समान प्रश्न, उत्तर के साथ
सवाल: muj ko 7th month chal raha h or bhut cold bhi hora h m kya karu or baby ko koi problum to nahi hogi or khasi bhi hori h kya karna cheye
उत्तर: गर्भावस्था के दौरान घरेलू उपचार करें तो ज्यादा बेहतर होगा
आप हर्बल चाय ले या फिर पानी गरम करें उसमें नींबू और दो चम्मच शहद मिलाकर पिए यह भी आपको बहुत फायदा करेगा
आप नमक डालकर पानी गरम करें और गरारे करें इस पानी से आपका कफ बाहर आएगा
आप स्टीम भी ले सकती हैं इससे कफ तुरंत ढीला होता है और काफी आराम मिलता है
गर्म सूप इसमें आपको खांसी से राहत मिलेगी इसमें मौजूद प्याज लहसुन अदरक और काली Mirch जैसे मसालेदार पदार्थ आपके गले को काफी आराम पहुंचाएंगे
आप मुंह में मुलेठी दबाकर रखें इससे आपको बहुत जल्दी आराम होगा खांसी में गर्म पानी पिए
फिर भी आराम ना मिले तो आप डॉक्टर से जरूर संपर्क करें
सवाल: mere baby ko cold hora h bhut din se or loose motion bhi hora h to kya kru main
उत्तर: छोटे बच्चे को सर्दी खांसी बहुत ही जल्दी लगती है आप भी बीच में बच्चे की गीली नैपकिन बदलते रहिए आप उन्हें ज्यादा से ज्यादा अपना दूध पिलाई है।
अब बच्चे को सर्दी से संक्रमित व्यक्ति से दूर रखने की कोशिश कीजिए आप उनके कपड़ों को किसी अच्छे एंटीबैक्टीरियल शॉप में धोकर एंटीबैक्टीरियल पानी में डुबोकर धोकर फिर धूप में अच्छे से सुखा कर रखिए और यूज कीजिए।
आप बच्चे के सीने में सरसों के तेल में 3... 4 कड़ियां लहसुन की kadka कर तेल को गर्म करके ठंडा करके अच्छे से सीने में मसाज कर सकती इससे बच्चे को सर्दी और खांसी में थोड़ा आराम मिलेगा।
आप बच्चे को भाप दे सकती है पर छोटे बच्चों को भाप देने के लिए आप गर्म आप बाथरूम में गर्म पानी टब में ऑन कर दीजिए। थोड़ी देर के लिए बाथरूम को बंद करके रखे जिससे बाथरूम में बाप भर जाएगा और अपने छोटे बच्चे को आप लेकर थोड़ी देर के लिए बैठ जाइये। जिससे उनको सीने में कफ नहीं जमेगा और खांसी और सर्दी में थोड़ा आराम मिलेगा।
आप बच्चे का सिर हल्का सा ऊपर रखकर ने दूध pilaiye और सुलाएं जिससे उन्हें खांसी काम आएंगी सिर का पोजीशन थोड़ा सा ऊपर होना चाहिए इसके लिए आप पतला तकिया कभी यूज कर सकती है।
ज्यादा तकलीफ है या आपको आराम नहीं मिलता है तो आप डॉक्टर के पास जाइए और बच्चे का इलाज करवाइए बच्चे की खांसी सर्दी देखकर सीने को चेक करके आपको बेहतर सलाह देंगे।लूज मोशन के लिए हम छोटे बच्चों को ऊपर से कुछ भी नहीं दे सकते उन्हें सिर्फ आप अपना दूध पिलाते रहिए।
हर 2 घंटे में बच्चे को दूध पिलाने की कोशिश कीजिए जिससे उनकी बॉडी डी हाइड्रेट नहीं होंगी और डकार जरूर दिलाते रहिए।
बार बार पॉटी होने की वजह किसी प्रकार का इंफेक्शन हो सकता है इसलिए आप उन्हें जल्द से जल्द डॉक्टर के पास लेकर जाइए इससे डॉक्टर उन्हें देखकर आपको बेहतर सलाह देंगे।
आप डॉक्टर की सलाह जरूर लीजिए।
सवाल: hii mera pet bhut pain hora h or pet fullne k jesy lgra h m kya kru mera 5 month chalra h 20 ko 6 chlega
उत्तर: कोई बात नही आपको गैस प्रॉब्लम होगी आप अपने डॉक्टर से जा कर के बात करें
tq u