समान प्रश्न, उत्तर के साथ
सवाल: m अपने बच्चे को ओट्स कबसे दे सकती हूँ
उत्तर: आपकी बेबी 9 महीने की है lआप बेबी को ओट्स दे सकते हैं ओट्स में प्रोटीन, विटामिंस, कैल्शियम ,फाइबर होते हैं जो कि बेबी के शारीरिक विकास व मांसपेशियों को मजबूत करने में बहुत ही यूजफुल होते हैं|
ओट्स खाने से पेट से संबंधित समस्या दूर होती है साथ ही साथ जल्दी पचने के कारण बेबी को अधिक मात्रा में एनर्जी मिल जाती है ओत्स ko बहुत सारी सब्जियों के साथ या दूध के साथ भी आप बेबी को खिला सकते हैं ड्राई फूड्स ,हनी आदि डालकर इसे और भी हेल्थी बना सकते हैं|
सवाल: क्या मैं अपने बेबी को ग्राइप वाटर दे कक्ति हूं
उत्तर: हेलो डियर
छोटे बच्चों को ग्राइप वाटर दें ना चाहिए या नहीं देना चाहिए इसके बार े में कई सारी संभावनाएं है . आप अपने बेबी को ग्राइप वाटर देना चाहते हैं तो उससे पहले आप अपने डॉक्टर से एक बार पूछ लीजिए , ग्राइप वाटर में केमिकल सोते हैं और मार्केट में कई कंपनियों के ग्राइप वाटर अवेलेबल हो ते हैं , आप अपने डॉक्टर को पूछकर ग्राइप वॉटर दे सकते हो . अपना और अपने बेबी का ख्याल रखें स्वस्थ रहे .
सवाल: क्या मैं अपने बच्चे को ग्राइप वाटर दे सकती हूँ
उत्तर: हेलो डियर अभी आपका बेबी 5 महीने का हुआ है जब तक वह भी छह महीना कंप्लीट नहीं कर लेता आप किसी भी प्रकार की दवाइयां ग्राइप वॉटर इत्यादि बेबी को बिल्कुल भी ना दें क्योंकि बेबी के नुकसानदायक है और इसके बाद भी अगर आप बेबी को पूरा कर देना चाहती हैं तो आप डॉक्टर से सलाह जरूर ले लें क्योंकि बिना डॉक्टर की सलाह की किसी भी प्रकार का दवाई देना चाहे ग्राइप वाटर क्वार्टर हो या फिर टॉनिक नुकसानदायक हो सकता हैl