सवाल:baby ki moment kaise pta chlti h. mtlb kaisa mehsus hota h. mujhe kb mehsus hoga.
उत्तर: पहली गर्भावस्था मेंबच्चे की हलचल 5 से 6 महीने के बीच महसुस होता है।
यह अनुभव बिल्कुल नया होगा ।
जो महिलाएं पहली बार गर्भ धारण करती हैं उन्हें शांत बैठने और लेटने पर बच्चे की हलचल फिल होती हैं
बच्चे की पहली हलचल पॉपकॉर्न के फूटने मछली के तैरने और तितली फड़फड़ाने जैसे महसुस होता है।
उत्तर: हेलो डियर गर्मी के मौसम में बच्चे को कम से कम 2 बार नहलाया कीजिए हो सके तो मालिश अगर आप कर रही है तो उसके बाद तुरंत में लाइए तेल बिल्कुल भी बच्चे के बदन पर मत लगा रहने दीजिए इसके अलावा बच्चे को हल्की कॉटन के कपड़े पहना या कीजिए ताकि बच्चे को गर्मी नारे और बॉडी टेंपरेचर कि बच्चों को थोड़े ठंडे वातावरण में रखिए कभी भी एकदम ठंडे वातावरण से गर्म वातावरण में मत लाइए इसके अलावा बच्चों को खूब पानी पर लाइए लिखूं चीजें दीजिए , बच्चे को फ्रेश फ्रूट जूस भी दे सकती हैं तरबूज खिला सकती है मगर यह सारी चीजें दोपहर के समय की दीजिएगा , खाना भी हल्का बच्चे को खिलाइए दलिया हो गया कुछ भी हो गया उठना हो गया सूजी हलवा हो गया वेजिटेबल सूप हो गया बहुत भारी भरकम खाना बच्चे को मत खिलाइए दिन में कम से कम 3 बार खिलाएं और खूब पानी वाली चीजें भी आप खिला सकती हैं ताकि बच्चा गर्मी के टाइम में हाइड्रेटेड रहे इस तरीके से आप अपने बच्चे की केयर कर सकते हैं
उत्तर: हाइ डियर आपको अपने बेबी के khane पीने पर ध्यान रखकर हम अपने बच्चों की हाइट बड़ा सकते है |
1 मिल्क में कैल्सीअम होता है जो हाइट बढ़ाने का अच्छा स्रोत है |2. बच्चों को फ्रूट्स खिलाने की आदत डालनी चाहिए | जीस्सें जरूरी पोसक तत्व मिलते रहें
3 बच्चो में छोटे से ही एक्सरसाइज की आदत डालनी चाहिये , उस्से भी बच्चो की हाइट इम्प्रुव होती है |
4. बच्चों के ग्रोथ के विकास के लिए उनको कोमप्लन या होर्लिक्स भी दे सकते ह|
5. बच्चो को cycling krne se भी हाइट इम्प्रुव होती है |