समान प्रश्न, उत्तर के साथ
सवाल: बेबी नीचे आ गया ह ये कैसे पता चलता ह
उत्तर: हेलो डियर
प्रेगनेंसी के आपके सारे महीने पूरे हो जाने के बाद आपके बेबी का सिर नीचे उतर जाने की वजह से , आपकी यूरिन ब्लैडर पर काफी दबाव पड़ता है प्राइवेट पार्ट पर , आपको चलने में दिक्कत होती है बैठने में उठने में दिक्कत होती है , और आपको बार बार टॉयलेट और बाथरूम की समस्या होती है , पेट का दबाव नीचे पड़ जाने की वजह से , और आपका आपको पेट भी जरा सा नीचे झुक गया है ऐसा महसूस होगा . आपकी बेबी का सिर नीचे उतर जाता है आप की डिलीवरी 1 - 2 दिन पहले , अभी आप की प्रेगनेंसी का2 6 सप्ताह चल रहा है आपको काफी समय है अपना ख्याल रखें .
सवाल: baby niche aa gya h kese pata chalta h
उत्तर: हेलो।
प्रेगनेंसी के 36 से 38 हफ्ते के बीच बच्चे का सिर नीचे आकर पेल्विक पर फंसता है।
इसे सेफेलिक पोजिशन कहा जाता है।
इस पोजीशन पर नॉर्मल डिलीवरी के चांसेस ज्यादा रहते हैं।
जब बच्चा इस पोजीशन पर आ जाता है तो बच्चे की मूवमेंट कम हो जाती है।
और पेट कम दिखाई देता है
और जो मूवमेंट का एहसास होता है वह हमारे सीने के नीचे वाले हिस्से पर होता है जो कि बच्चे के पैर का मूवमेंट होता है।
सेफेलिक पोजिशन एक आइडियल पोजिशन होती है इससे बच्चा आसानी से नार्मल पैदा होता है,और 9 मंथ पूरे होने के बाद ही डिलीवरी होती है
सवाल: कैसे पता चलता h की बच्चे का सर निचे और पर ऊपर h
उत्तर: पता चलता है सोनोग्राफी से आप खुद से कोई पता नहीं लगा सकते कि बेबी का सिर ऊपर है या नीचे