Answer: गर्भावस्था के दौरान आपको केसर वाला दूध जरूर पीना चाहिए
इससे गर्भावस्था में होने वाली घबराहट कम हो जाती है
केसर का दूध पीने से बच्चे का रंग साफ होता है
इससे ब्लड प्रेशर भी संतुलित रहता है
जिससे आंखों के लिए फायदा होता है आपकी नजर कभी भी कमजोर नहीं होगी
डाइजेशन को मजबूत बनाते हैं
नार्मल डिलीवरी के चांस बढ़ जाते हैं
ब्लड प्रेशर कंट्रोल में रहता है और मसल्स भी स्ट्रांग रेट बनती है
लेकिन इसको संतुलित मात्रा में ही लेना चाहिए यह ध्यान रखने वाली बात है
इसका अधिक सेवन करने से गर्भवती महिला और उसके बच्चे को नुकसान भी हो सकता है
प्रेगनेंसी के टाइम पर केसर वाला दूध पांचवे महीने से ही लेना चाहिए
एक गिलास में केसर के चार रेशे ही काफी 1 दिन में
Sanjeet Singh863 days ago
Thank u but maine doctor se pucha k kesar se fair baby hogi to she said aisa kuch nhi hota bt mai use krna cahti hu to kr skti hu.Mujhe smjh nhi aa rha kya kru
Answer: हेलो डियर आप केसर वाला दूध अपने प्रेगनेंसी के fifth मंथ से स्टार्ट कर सकती है रात में आप दूध पीने के आधे घंटे पहले केसर के 5 se 6 रेशे दूध में भिगोकर रख दें और थोड़ी देर बाद उसे पी ले...प्रैग्नेंसी के दौरान रोजाना दूध में केसर मिलाकर पीने से बच्चे का रंग गोरा होता है..केसर वाला दूध पीने से पाचन शक्ति मजबूत होती है और पेट भी स्वस्थ रहता है...केसर वाला दूध पीने से नार्मल डिलीवरी के चांस बढ़ जाते हैं..रोजाना केसर दूध का सेवन करने से ब्लड प्रेशर संतुलित रहता है और मांसपेशियां भी मजबूत होती हैं..Ok
समान प्रश्न, उत्तर के साथ
सवाल:Kya kesar se baby fair hota hai
उत्तर: हेलो डियर ऐसा कोई तरीका नहीं है जिससे बेबी को आप गोरा कर सकती हैं क्योंकि आपके कुछ खाने या पीने से बेबी का कलर नहीं फेयर होता है ।बेबी का कलर उसके माता पिता के जींस पर निर्भर होता है कभी-कभी अनुवंशीक कारणों के द्वारा भी ऐसा हो जाता है।अगर आपके घर में किसी का कलर डार्क है तो हो सकता है कि बच्चे का कलर भी डार्क हो । उसके घर में बेबी के मां का या बाप का कलर फेयर है तो बच्चे का कलर भी फेयर हो सकता है यह कहना थोड़ा सा मुश्किल है कि आप कुछ खाएंगी या पिएंगी या कुछ करेंगी तो आपके बच्चे का कलर फेयर होगा। आपके कुछ खाने या पीने से केवल बच्चे की ग्रोथ अच्छी होती है और बच्चा स्वस्थ होता है।
सवाल:मेरा बेबी 2.5 मंथ का है... उसकी स्कीन फेयर करने के लिए क्या कर सकते है....
उत्तर: हेलो डियर सच तो ये है की ऐसा तेल, क्रीम और कुछ भी उपलब्ध नहीं है जो बच्चे के रंग को गोरा कर सके। बेबी का रंग पूरी तरह से माता-पिता के जीन पर निर्भर करता है।
लेकिन अपनी संतुष्टि के लिए आप इस उपाय को कर सकती हैं।
सूखी मसूर दाल लें और इसे ग्राइंडर में पीस लें। हल्दी पाउडर का एक चुटकी डाले और इसे एक बोतल में रखें। आपके बेबी का स्नान पाउडर तैयार है । जब आप बेबी को लगाना चाहें इसे पानी या दूध या दही के साथ मिलाएं। सर्दी के मौसम में उपयोग करते समय एक चम्मच जैतून का तेल डालें। लेकिन गर्मियों में तेल से बचें।
सवाल:केसर वाला दूध कितने महीने से पीना स्टार्ट करना चाहिए? और इससे पीने से क्या फायदा होगा
उत्तर: केसर का दूध पूरी प्रेगनेंसी पी सकती हैं इसमें कोई परेशानी नहीं है लेकिन केसर ज्यादा मात्रा में मिसकैरेज को अंजाम दे सकता है इसीलिए केसर का एक से दो ठ्रेअद ही आपके दिन भर के लिए पर्याप्त है , इससे ज्यादा आपको नहीं लेना है , इससे आपका डाइजेशन अच्छा होगा इसमें बहुत अच्छे से ज्यादा एंटीऑक्सीडेंट्स होते हैं जो आपके लिए और बच्चे के लिए अच्छे होंगे और यह मूड स्विंग्स को भी सुधारता है , ऐसे कोई भी तथ्य सामने नहीं आए हैं जिससे यह पता चले कि केसर लेने से बच्चे का रंग साफ होता है , यह एक मिथ है ।
Thank u but maine doctor se pucha k kesar se fair baby hogi to she said aisa kuch nhi hota bt mai use krna cahti hu to kr skti hu.Mujhe smjh nhi aa rha kya kru