समान प्रश्न, उत्तर के साथ
सवाल: meini sawal kiya tha par avi tak jawab nhi mila
उत्तर: माफ कीजिए.. ज्यादातर mom येही कोशिश करते हैं कि, आपको आपके सवालों का जवाब जल्दी से जल्दी कुछ समय में ही मिल जाए।
लेकिन बहुत ज्यादा क्वेश्चन होने के कारण कभी-कभी इसमें लेट भी हो जाता है। लेकिन आप घबराइए नहीं, अगर आपको ऐसा लगता है कि, आपके क्वेश्चन का आंसर नहीं मिल रहा है तो आप दोबारा अपना क्वेश्चन पोस्ट कर दीजिए। जिससे जल्द से जल्द आपको आपका आंसर मिलेगा।
सवाल: मैंने आज सुबह एक सवाल पूछा था मुझे अभी tk कोई जवाब नहीं मिला
उत्तर: आपने हम से जो भी सवाल पूछा है वह नेटवर्क की प्रॉब्लम की वजह से हो सकता है कि हम तक नहीं पहुंच पाया है इसलिए आप बिल्कुल भी टेंशन ना ले आप हमसे दोबारा अपने सवाल को पूछ सकते हैं हम पूरी कोशिश करेंगे कि आपके सवालों का जल्द से जल्द जवाब देकर आपकी मदद कर सके
सवाल: मैम मैंने कुछ पूछा था but अभी तक कोई जवाब नहीं मिला
उत्तर: डियर यहां पर बहुत से क्वेश्चन आते हैं कुछ क्वेश्चन मिस हो जाते हैं हो सकता है आपका क्वेश्चन भी मिस हो गया हो आप फिर से अपना क्वेश्चन पूछा था कि आपकी हेल्प हो सके