समान प्रश्न, उत्तर के साथ
सवाल: मेरा 11 मंथ का बाबू कुछ khata n h सिर्फ दूध ही पिता h क्या करूँ?
उत्तर: आप खाने के टाइम से पहले बेबी के साथ थोड़ा बहुत खेलो बेबी को एन्जॉय करवाओ जब हैप्पी मूड में होगी तोह सब मानेगी आपकी बातें।बाबी को ज़बर्दस्ती कुछ मत खिलायें जब भी खिलने बैठे उस टाइम बस बेबी और आप होने चाहिए लिखे आपके माइंड में बाकी के घर के काम नहीं आने चाहिए उस टाइम अपना पूरा टाइम आप बेबी को डॉ।
बाबी को जब भी खाना खिलाओrhymes लगा दो साथ में खुद भी सिंग करो बेबी को खाना खिलते टाइम एनवायरनमेंट बहुत ही एन्जॉयबले होना चाहिए इससे बेबी खाना भी खाएगी और अच्छा फील भी करेगि।
साथ में थोड़ा गैप दे जिससे बेबी को भूख लगेगी और बेबी खाना खाएगी।
सवाल: Mam 10 महीने का bcha है कुछ khata पिता नहीं है
उत्तर: देखिये परेशांन न हो। बेबी इस ऐज में 2-4 स्पून ही खाते है ज्यादा नही खाते है। आप बेबी का मिल्क धीरे धीरे कम करिये। जब मिल्क से पेट् भरा रहेगा तो सॉलिड खाएग ही नही। ध्यान दीजिए की बेबी को ज्यादा अच्छा क्या लगता है। लेकिन एक ही रेसिपी कई बार रिपीट न करिये। उससे बेबी बोर हो जाते है। माँ को बेबी को खाना खिलने के बहुत ज्यादा टैंट्रम करने पडते है। आप टॉयज या म्यूजिक की हेल्प लीजिये। बेबी का माइंड डाइवर्ट करके खिलाइये। और कोशिश कीजिये मिल्क कम से कम दे। वेल डिअर थोड़ा एफर्ट तो करना पडेगा। टेक केयर ।
सवाल: Mam ,मेरा बच्चा 16 मंथ का है कुछ khata पिता नहीं है दूध भी नहीं पिता क्या करूं वजन भी kam है
उत्तर: मैंने आपके इस प्रश्न का उत्तर आपके पहले प्रश्न में दे दिया है आप अपने इनबॉक्स में जाकर के अपना आंसर चेक कर सकती हैं।