उत्तर: आपका बच्चा रात में बार बार उठकर रोता है इसके कई कारण हो सकते हैं
हो सकता है उसे कोई तकलीफ हो पेट में
ऐसा भी होता है कि बच्चे को सुसु आती है उस टाइम भी वह बच्चा रोता है
आपके बच्चे के पेट में गैस बनती हो जिस वजह से बच्चा रोता है
मैं आपको कुछ घरेलू उपचार बताना चाहती हूं
जिसमें बच्चा रोता है उस समय आप उसके नाभि में हल्का गुनगुना पानी में हींग मिलाकर लगा सकते हैं उसके पेट को तुरंत आराम मिलेगा
बच्चा जिस समय रोता है उसको सुसु करा सकते हैं इस समय बच्चा थोड़ी देर से करता है पर उसमें भी उसे आराम मिलता है
रात में सोने से पहले बच्चे की मालिश जरूर किया करें जिस से बच्चे को आराम मिलेगा
फिर भी आप एक बार डॉक्टर से मिलकर जरूर एडवाइज लें
उत्तर: मैं कुछ सुझाव आपको देना चाहती हूं जिनकी वजह से हिचकी नहीं आएगी
बच्चे को लेटाकर दूध ना पिलाएं खड़े अवस्था में ही दूध पिलाएं
दूध पिलाने के बाद कम से कम 20 मिनट तक शिशु को खड़ी अवस्था में ही रखें
बच्चे को थोड़ा मगर हर थोड़ी थोड़ी देर में दूध पिलाएं
अगर बच्चा दूध बोतल से दूध पीता है तो आप हर दो-तीन मिनट पर डकार दिलवाएं
बच्चे के पीठ पर हल्के हाथों से मालिश करें
अगर आपका बच्चा एकदम स्वस्थ है तो बच्चे को हिचकी आना स्वभाविक है इसमें किसी प्रकार की कोई चिंता की बात नहीं है
उत्तर: बच्चे को सिर्फ अपना दूध पिलाते रहिए आप छोटे बच्चे को घुट्टी बिल्कुल भी नहीं दीजिए। यह आपको डॉक्टर की सलाह से ही देना चाहिए ।छोटे बच्चों की पाचन क्षमता बहुत ही ज्यादा नाजुक होती है,इसलिए सिर्फ वह मां का दूध ही pacha सकते हैं।
अगर बच्चे को पेट में गैस की समस्या है तो आप उनके पेट में घुमावदार मालिश कर सकते हैं हल्के हाथों से,जिससे बच्चे को पेट में गैस की समस्या कम होगी।
आप बच्चे को हर बार सही पोजीशन में रखकर दूध पिलाई जिससे बच्चे गैस कम घटक पाएंगे और उन्हें डकार दिलवाते रहिए जिससे उनके पेट में गैस नहीं जमेगी। आप अपने बच्चे को साईकिल चलाने वाला एक्सरसाइज भी करा सकती हैं जिससे भी उनके पेट पेट में गैस पास करने में आराम मिलेगा ।
आप बच्चे को सिर्फ अपना ही दूध पिलाई है कोशिश कीजिए कि उन्हें घुट्टी की जरूरत ना पड़े।