सवाल:m 9weeks pregnant .. i want to know upto which month v can hav sex
उत्तर: हेलो डियर , प्रेग्नेन्सी के पहले तिमाही में कोई भी रिलेशन नही बनाना चाहिए क्योकी प्रेग्नेंसीय के शुरुआती समय मे भूर्ण बनने की प्रकिया होती है जो कि बहुत नाजुक स्थिति होती है इसलिए ऐसे में शारीरिक संबंध न बनाये तो ही अच्छा है ऐसी कंडीशन में सेक्स करने से ब्लीडिंग भी हो सकती हैं इसलिए आपको बहुत सावधानी की जरूरत है , आप ऐसे में दूसरे तिमाही में संबंध बना सकती है , ये समय सुरझित समय होता हैं ।
सवाल:I m 17 week pregnant. I m suffering from khasi so what can I do for that. Pls help me.
उत्तर: हेलो डियर, Pregrency के दौरान शरीर मे बहुत तरह के बदलाव होते है ,और इम्युनिटी भी थोड़ी कमजोर हो जाती है ,और कभी कभी सर्दी ख़ासी की भी प्रॉब्लम हो जाती है ,जो घरेलु उपचार से ठीक हो जाएगी जैसे एक बरतन मे पानी गरम के स्टीम ले और उसमे थोड़ा विक्स भी डाल दे ,इससे आपकी सर्दी मे बहुत आराम मिलेगा,एक spoon देसी घी गरम करें और उसमे 2-3बूँद अदरक कर रस milakar रात मे पी ले ,इससे ख़ासी मे बहुत आराम मिलेगा .दिन मे 2-3बार गरम पानी मे नमक डालकर gargle करें ,इससे गले तो बहुत आराम मिलता है .
अपने खाने पीने मे काली मिर्च,और दालचीनी का उसे करें ,ये भी सर्दी ख़ासी दूर करता है ,और सबसे इम्पोर्टेन्ट बात की आपके ख़ासी सर्दी से बेबी को कोई असर नहीं होता है इसलिए इस बात को लेकर बिलकुल चिंता ना करें .