समान प्रश्न, उत्तर के साथ
सवाल: mam baby 7 month ka h ...baby hone ke baad mere face pe wrinkles bahut ho gye h ..plz koi upay btaye
उत्तर: hello dear अक्सर डिलीवरी के बाद हार्मोनल परिवर्तन कि वजह से झांइयां हो जाती है जिसे कम करने के लिये आप कुछ घरेलु उपाय कर सकती हैं।
1---1स्पुन संतरा छिलका पाउडर और गुलाबजल मिलाकर पेस्ट बना कर चेहरे पर लगायें आंतर दीखे गा लें। 2----पके पपीते को चेहरे और गले पर मलने से झाइ दूर होती है। 3--- हनी लेमन और कच्चा दूध एक बराबर मात्रा में मिलाकर झाइयों पर लगा कर सुखने पर धो ले इससे दाग धब्बे और झाइयां खतम हो जायेंगी।
4---1स्पुन मुल्तानी मिट्टी 3 स्पुन संतरे के छिल्का पाउडर खीरे के रस में मिला कर फेस पर लगाकर सुखने पर पानी से धो लेना है
5---तुलसी के पत्तो ंका रस नारियल का पेस्ट बनाकर चेहरे पर लगाने से झाइयां दूर होती है
6---झाइयों से बचने के लिए तेज धूप में न चलें
7--- पर्याप्त नींद लें देर रात तक न जागें तनाव व चिंता मुक्त रहने कि कोशिश करें सुबह जल्दी उठ कर वाक करे
8----जादा से जादा पानी पियें ईससे चेहरे में चमक रहती है।Take care
सवाल: mere breast me khujli bhut hota h koi upay btaye
उत्तर: ब्रेस्ट मे खुजली होने की कई कारण हो सकते हैं हो सकता है आपको गर्मी से खुजली हो रही हो हो सकता है आपने चुस्त ब्रा पहनी हो जिसके कारण आपको खुजली हो रही हो हो सकता है प्रेगनेंसी के कारण हारमोनल चेंजेस हो रहे हैं जिसकी वजह से आपके ब्रेस्ट का साइज बढ़ रहा है और आप को खुजली हो रही हो हो सकता है आपको स्किन में ड्राइनेस की समस्या हो जिसके कारण खुजली हो रही हो आप अपने ब्रेस्ट को अच्छे साफ करें आप हल की मात्रा में ऑलिव ऑयल भी लगा सकती हैं इससे आपके ब्रेस्ट सॉफ्ट रहेगा आप ब्रेस्ट को साफ रखने सॉफ्ट रखने के लिए मॉइस्चराइजर या फिर नारियल तेल का भी इस्तेमाल कर सकती हैं।
सवाल: mam meri mc hmesa date ke phele hi aa jati h meri sadi को 8 mounth ho gye h abi koi baby nhi h please kuch upay btaye
उत्तर: jaise date aaye us din ki date ko yad rakhkr 10 din ke bad 11 ve dinse sambhandh rakhna chalu kre ek हफ़्ते tk ...