समान प्रश्न, उत्तर के साथ
सवाल: हेलो mam aj kl mere पेट m हल्का हल्का पेन जैसा फेल होता h kvi निचे kvi ऊपर की side
उत्तर: हल्का फुल्का पेन इट्स फाइन दर्द रेगुलर नहीं होना चाहिए जीयदा परेसानी हो to डॉक्टर को जरूर dikhaye
सवाल: Kvi kvi mere pet me drd q hota h
उत्तर: हेलो डियर, प्रेगनेंसी में पेट दर्द ऊपर की और होने का कारण गैस की समस्या हो सकती है
इसके अलावा कभी-कभी ,अपच , एसिडिटी ,कब्ज आदि के कारण भी प्रेगनेंसी में पेट दर्द होता है
सामान्य पेट दर्द के लिए अदरक का रस ,पुदीने का रस ले |हींग को पानी में घोलकर पेट के आसपास लगाएं |10 से 12 गिलास पानी पिए | छाछ , दही खाएं |हल्का गुनगुने पानी में नमक व नीबू का रस डालकर पीए ,खाना खाने के बाद सौंफ या जीरा खाए पेट दर्द में राहत मिलेगी |
सवाल: हेलो mam mere लेफ्ट side ब्रेस्ट k निचे कभी जलन होती h to कभी दर्द होता है..ऐसा q बताइए
उत्तर: आपने कहा कि आप के लेफ्ट साइड ब्रेस्ट के नीचे कभी-कभी जलन होती है और थोड़ा बहुत दर्द होता है प्रेगनेंसी के दौरान शरीर में होने वाले बदलाव के कारण ऐसी छोटी-छोटी प्रॉब्लम होती रहती है इसका कोई निश्चित कारण नहीं होता है और डिलीवरी होने के बाद आपकी परेशानी अपने आप ठीक हो जाती है इसलिए आप चिंता मत कीजिए