सवाल: हेलो मैम प्लीज बताया दिज्ये मेरे बच्चे का वेट किया ठीक है वो 9 मंथ का 13 डेट को होगा उसका वेट 10.9 किलोग्राम है किया ठीक a
उत्तर: आपके बच्चे का वेट ठीक है डॉक्टर इसे ओवरवेट कहते हैं यह भी एक साल के बच्चे का होता है
सवाल: हेलो मैम मेरा बेटा 13 महीने का होने वाला ः पर उसका वेट 7किलोग्राम ही ः प्लीज़ मैम बतायें एम ोसे क्या सब दो खाने एम जिस से उसका वेट बढ़े
उत्तर: हेलो डियर
13 मंथ के बेबी को आपको कम से कम 3 बार खाना खिलाना चाहिए आप बेबी को सन्तुलीत और पौस्तिक भोजन खिलाए ।वैसे आप बेबी को हर दो घन्टे पर कुछ ना कुछ खाने को देती रहे ।जिससे बेबी का सही ढंग से विकास हो सके ।
आप बेबी को खाने में बहुत तरह की चीज दे सकती है जैसे :-
सूबह में उठने के बाद दूध के साथ बादाम का पेस्ट डालकर बेबी को पीला सकती है ।
सूबह के नास्ते में आप बेबी को फार्मूला मसूद डोसा , खिचड़ी, दाल का पानी, दूध के साथ रोटी , बॉयल्ड एप्पल , मसूद बनाना , फ्रेश जूस , रागी दूध के साथ दे सकती हैं ।
दोपहर के खाने में - दाल रोटि, दाल चवाल, सूजी का हलवा , खिचड़ी दे सकती है ।
शाम में बेबी को मिल्क या ड्राई फ्रूट्स का हलवा बना के दे ।
रात में आप बेबी को सजी की खीर , दाल रोटी या दलिया दे सकती हैं और शाम्ं के टाइम दूध ।