समान प्रश्न, उत्तर के साथ
सवाल: hlo mera 7 month ho rha hai pr baby बम्प nai nikla utna koi probalm to nai plzz reply
उत्तर: आप अपने खाने-पीने में खास ध्यान रखिए और संतुलित आहार लीजिए खाने में प्रोटीन और कार्बोहाइड्रेट ज्यादा लीजिए आप हल्का फैट वाला खाना भी खा सकती हैं जो आसानी से पचने वाला हो आप अपने खाने में हरी पत्तेदार सब्जियां दाल चावल रोटी ग्रीन वेजिटेबल्स दूध अंडा यह सब ऐड कीजिए दिन में कम से कम दो से तीन फल खाने की कोशिश कीजिए फलों का जूस और तरल पदार्थ लेते रहिए यह सब पौष्टिक आहार आपके बेबी को ग्रोथ करने में बहुत मदद करेगा इसमें घबराने की कोई बात नहीं है कई माताओं का पेट बहुत कम दिखता है।
अगर स्कैन रिपोर्ट और बच्चे की ग्रोथ सही है तो आपको चिंता करने की ज्यादा जरूरत नहीं है इसके लिए आप डॉक्टर के संपर्क में बने रहिए।
सवाल: mere baby paida hua tab use nind k drops diye the(indiaplex) kyA use roj pilana safe he ise koi nuksan to nai he na?? plzz plzz ans
उत्तर: हेलो डियर आप अपने बेबी को बिल्कुल भी नींद का ड्रॉप ना पिलाए और यह केवल डॉक्टर के सलाह से ही पिलाना चाहिए आप अपने बेबी को अच्छी तरह से दूध पिलाएं अपना दूध और 10 से 15 मिनट तक लगातार दूध पिलाएं हर 2 घंटे में बेबी को दूध पिलाया तो बेबी खुद ही अच्छी तरह से सोएगा उसे नींद की डॉग देने की आवश्यकता नहीं पड़ेगी इसलिए आप बेबी को बिल्कुल भी यह ड्रॉप ना दे बिना डॉक्टर के सलाह के
सवाल: Hlo mam... Mai 5 month pregnant Ho mujhe nined bhut Jada ati Hai ...legs me ve dard rehta hai...
उत्तर: हेलो डियर प्रेगनेंसी में बहुत सारे hormonal चेंज होते हैं जिस वजह से बहुत सारे लोगों को नींद ज्यादा आती आपको जितनी नींद आती है आप सोइए आराम कीजिए हेल्दी खाना खाइए , खूब सारा पानी पीजिए , हो सके तो अपने पैरों को गर्म पानी में भिगो करके रखिए आपको आराम मिलेगा और अपने पैरों की गर्म तेल से मसाज कराई है