सवाल:mera 5th month start hua muje loose motion lge hain kya kru koi dwai le skti hu kya plzzz suggest me
उत्तर: हैलो डियर--गर्भावस्था में महिलाओं को अक्सर कब्ज और उल्टी दस्त जैसी परेशानीयां हो सकती है। इसके पीछे की मुख्य वजह हार्मोन में बदलाव है।
तो इस समय अधिक से अधिक लिक्विड और पानी लेने की कोशिश कीजिए, क्योंकि उल्टी दस्त से पानी की कमी की हो सकती है। दस्त में आपको अधिक पानी पीने और अधिक से अधिक तरल सुप जुस आदि ले सकती हैं ओआरएस का घोल या फिर पानी पीने से पेट का इंफेक्शन काफी साफ हो सकता है। आप चाहे तो शहद में पानी मिला कर भी पी सकती हैं। इसमें अलावा उबला हुआ सेब और कच्चे केले खाने में ले सकते हैं।आयरन सप्पलीमेंट के कारन भी कभी कभी गर्भवती महिलाओं को सूट नहीं करता। लेकिन आपको डॉक्टर प्रेगनेंसी के आयरन सप्पलीमेंट दे सकते हैं।
खाने में आप सुपाच्य भोजन और दाल चावल खिचडी़ दही आदी ले सकते हैं।
अगर आपके दस्त दो-तीन दिनों के बाद खत्म नहीं होता तो अपने डॉक्टर से जरूर चेकअप करांए। गर्भावस्था के दौरान अपने मन से कोई भी दवाई ना ले
सवाल:mera baby 3 mnth ka h to kya mai baby ko let k feed kra skti hu plzz reply
उत्तर: हेलो डियर
बेबी को सो करके फीड नही करवना चाहिए ।क्यूकी ऐसा करने से कभी कभी दूध की कुछ बून्दे बेबी के कान मे भी चली जाती है जिससे बेबी के कान मे infection होने का खतरा हो सकता है ।आप जब भी बेबी को फ़ीड करवाये ।उसका सर हमेशा थोडा उचा रखें ।और कोशिश करे की बेबी को बैठ करके ही दूध पिलाए।