समान प्रश्न, उत्तर के साथ
सवाल: मैं 7 वीक प्रेग्नेंट हूँ . मैं रोजाना 3 मौसंबी और ड्राई अंजीर भी kha rahi हूँ कोई प्रॉब्लम to नहीं?
उत्तर: प्रेगनेंसी के दौरान कोई भी चीज ज्यादा मात्रा में खाने से परेशानी हो सकती है आप हर रोज एक मौसम भी खा सकती है ड्राई अंजीर भी खा सकती है लेकिन 3 मौसम भी नहीं खानी चाहिए
सवाल: मैं 38 वीक प्रेग्नेंट हूँ और मुझे लूस मोशन और वॉमिटिंग हो rahi..है.मैं कुछ भी नहीं kha पी पा rahi हूँ ...क्या करूं समझ मैं नहीं आ रहा ..है..
उत्तर: अगर ऐसा हो रहा है to डॉक्टर से सलाह ले क्योंकि डिलीवरी का समय नज़दीक आने पर ये सिम्पटम्स दिखाई देते है
सवाल: me 6 week se pregnant hu ... fir bhi muze me pregnant hone ki koi bhi feeling nahi aa rahi ...
उत्तर: hello
प्रेगनेंसी के दौरान उल्टी होना चक्कर आना जी मिचलाना कमर और पेट में पेट के नीचे दर्द होना।
किसी भी चीज का तेज गंध आना मॉर्निंग सिकनेस होना यह सारी प्रॉब्लम्स प्रेगनेंसी के दौरान रिलीज होने वाले एस्ट्रोजन हार्मोन के कारण होता है।
अगर यह हारमोंस का लेवल अच्छा होता है तो यह सारे सिम्टम्स आते हैं।
और इस हारमोंस का लेवल अगर सही नहीं है तो इन सिम्टम्स में कमी होती है या नहीं आती।
इसके लिए डॉक्टर से चेकअप कराना पड़ता है और डॉक्टर फोलिक एसिड और आयरन सप्लीमेंट देते हैं जिसके कारण हारमोंस का लेवल सामान्य होता है।
पहले तिमाही में इन सारे सिम्टम्स के नहीं होने पर प्रेगनेंसी मैं कॉम्प्लिकेशन आने का खतरा रहता है।
डॉ जरूरी होने पर हार्मोन सप्लीमेंट भी देते हैं।