सवाल:मेरा 9 मंथ पूरा हो gaya है कल to मुझे डिलीवरी कब होगी
उत्तर: इसमें चिंता करने की कोई बात नहीं है बहुत से बच्चे ड्यू डेट के बाद भी होते हैं बस आप अपने डॉक्टर से कंसल्ट कर दे रहे जैसा आप के डॉक्टर का है बिल्कुल वैसा करें इस टाइम पर आपको डॉक्टर ही अच्छे से बता सकेंगे कि अभी कितना टाइम बाकी बचा है इसलिए इस चीज की चिंता नहीं करें कि अब ड्यूटी निकल गई है तो क्या होगा कोई भी प्रॉब्लम नहीं होती है चिंता मुक्त रहे सब कुछ बहुत ही बढ़िया रहेगा और बेबी होने के बाद हम सभी के साथ जरूर गुड न्यूज़ शेयर करें :)
सवाल:mera aaj 9 month complete ho gya koi pain nhi h delivery kab tak hogi
उत्तर: हेलो डियर,ज्यादातर डिलीवरी 9 मंथ बाद ही होती है मींस 36 week के बाद| आप की भी डिलीवरी डेट काफी करीब है कभी-कभी कुछ डिलीवरी 36 week से पहले या 36 वीक के बाद होती है पर डिपेंड करता है कि बच्चे का मूवमेंट कैसा है बच्चा अभी किस पोजीशन पर है आपकी बॉडी स्ट्रैंथ कितनी आपका बॉडी स्टैमिना कितना हैl ज्यादातर डिलीवरी 36 se 40 week के अंदर ही हो जाती है,जरूरी नहीं है कि बच्चे सिर्फ पेन से ही पैदा हो क्योंकि कभी कभी टाइम पूरा हो जाने के बाद बच्चे को ज्यादा देर तक पेट में रहने से भी नुकसान हो सकता है इसलिए तुरंत डॉक्टर से संपर्क करिएl
सवाल:मेरा 9 मंथ कम्पलीट हो gaya ही फिर भी मुझे कुछ पेन स्टार्ट नहीं हुआ कब तक मेरी डिलीवरी होगी
उत्तर: आप गरम चीजें ज्या दा खाए जिनकी तासीर गरम होती ही जैसे अदरक तुलसी लॉन्ग काली मिर्च गुड़ का काढ़ा बनाए पोछा लगाए बैठने वाले का m ज्यादा करे अपने हसबैंड ka हाथ पकड़ के आप उठ बेठक लगाए धीरे धीरे भी सेफ ओके एंड फर्स्ट आप अपने डॉक्टर को दीखै अगर कोई प्रॉब्लम नहीं हो to ही ये करे