समान प्रश्न, उत्तर के साथ
सवाल: मेने अभी तक डॉ. को नहीं दिखाया मुझे कब अल्ट्रासाउंड करना चाहिए
उत्तर: हेलो डियर आप की प्रेगनेंसी को 7 हफ्ते हो चुके हैं यानी अभी तक आपके बेबी का हार्ट तैयार हो गया होगा इसलिए आपको डॉक्टर के पास जाकर अपना अच्छे से चेकअप करवा लेना चाहिए ताकि आपकी बेबी की ग्रोथ कैसे हो रही है यह आपको पता चले और डॉक्टर आपको शुरुआती दिनों में ही आयरन कैल्शियम की गोलियां भी दे सकते हैं इसलिए आपको डॉक्टर के पास जाकर अपना अच्छे से चेकअप करवा लेना चाहिए ताकि आगे चलकर आपको कोई भी परेशानी ना हो अपना ख्याल रखना
सवाल: मेने अभी तक डॉ. को नहीं दिखाया
उत्तर: हेलो डियर ,,,,प्रेगनेंसी कंफर्म हो जाने के बाद आपको डॉक्टर से मिलना बहुत ही ज्यादा जरूरी होता है क्योंकि प्रेगनेंसी में डॉक्टर आपको सप्लीमेंट्स जैसे आयरन, कैल्शियम ,फोलिक एसिड आदि देते हैं बेबी के हार्टबीट, सोनोग्राफी प्रेग्नेंसी का तीककरन के लिए आपको डॉक्टर से मिलना जरूरी होता है ताकि बेबी के विकास में किसी भी प्रकार का कोई प्रॉब्लम ना आए ,|
सवाल: hi dr me 13 week pragnent hu mene abhi tk conografi nhi krwayi h agar me 1 munth k baad conografi krau to chlega kmuje abhi tk koi problem nhi hui h
उत्तर: आपको फर्स्ट सोनोग्राफी करवा लेनी चाहिए क्योंकि इसमें बच्चे की हार्ट बीट चेक करते हैं पहली सोनोग्राफी 11से 13 सप्ताह के बीच में होती है