सवाल:मेरा 8 मंथ chal रहा है...मुझे कोल्ड विद फीवर हो गया है...तोह मुझे कौन सी मेडिसिन लेनी चाहिए
उत्तर: मौसम के बदलने के कारण या प्रेगनेंसी में प्रतिरोधक क्षमता में कमी हो जाने के कारण सर्दी ,बुखार की समस्या हो जाती है |सर्दी बुखार के लिए अदरक के रस को शहद के साथ मिलाकर दिन में दो-तीन बार ले आपको राहत मिलेगी| तुलसी और शहद का रस मिलाकर पीने से सर्दी और बुखार में आपको राहत मिलेगी |अधिक से अधिक तरल पदार्थ का सेवन करें| आप जितना आराम करेंगे उतना बुखार मैं आपको अच्छा महसूस होगा |अदरक चाय ,हल्दी दूध ,हर्बल चाय लेती रहें इससे आपके शरीर के दर्द कम होने लगेगा, सर्दी -बुखार से राहत मिलेगी| गर्म पानी से गर्म पानी से गरारा करें इसे गले को रात में लेगी सर्दी के बलगम में निकलेंगे धीरे धीरे बुखार में भी कमी आएगी |चिकन सूप, वेजिटेबल सूप पीए, इससे आपको एनर्जी मिलेगी , धीरे धीरे आप की सर्दी और बुखार में कमी आने लगेगी|
सवाल:hello mam Mujhe PCOD ki problem hai aur kaun si bhi nahi ho Pa Raha Hai Main Kya Karoon Main
उत्तर: हेलो डियर pcos मैं ऐसा नहीं है कि आप प्रेग्नेंट नहीं हो सकते हैं इसके लिए एक आम तरीका अपनाया जाता है वह है, ओव्यलैशन करानेवाली दवाइयां या इंजेक्शन्स का इस्तेमाल। सही डायट, एक्सरसाइज़ और वज़न नियंत्रित करने के साथ-साथ इन दवाइयों को लेने ले प्रेगनेंट होने में मदद हो सकती है।
इन दवाइयों में ऐसे हार्मोन्स होते हैं जो अंडाशय या ओवरी को एक से अधिक अंड़े निकालने के लिए उत्तेजित करने का काम करते हैं। इसलिए अगर आप इन दवाइयों की मदद से नियमित रुप से आव्युलेट कर रही हैं या आपके अंडाशय से नियमित रुप से एग रिलीज़ हो रहे हैं। तो आप प्रेगनेंट हो सकती हैं।
बेहतर यही होगा कि आप किसी अच्छे गाइनकलॉजिस्ट से अपनी स्थिति के बारे में बात करें। ताकि पता लगाया जा सके कि पीसीओएस के साथ आपके गर्भधारण की सम्भावना कितनी है।