समान प्रश्न, उत्तर के साथ
सवाल: मेरा पेट कभी फूल जाता है तो कभी चपट जाता है ऐसा क्यों होता है
उत्तर: हेलो डीयर प्रेग्नेसी के शुरुआत मे गैस और कब्ज की दिक्कत ज्यादा होती है जिसकी वजह से पेट थोड़ा फूला हुआ और बाहर की तरफ दिखता है प्रेग्नेंसी में ऐसा बिल्कुल नही होता है कि एक बार पेट निकल आये और फिर अन्दर चला जाए। जब बेबी बम्प निकल आता है तो फिर ऐसा नही होता है ये गैस के कारण होता है।
सवाल: मेरा अक्सर पेट फूल जाता है ऐसा क्यों होता है सेक्सी दवाई
उत्तर: प्रेगनेंसी में हमारा डाईजेशन थोड़ा वीक रहता है इसलिए ऐसा हो सकता है। आप एक साथ ज्यादा खाना mat खाया करो , थोड़ा थोड़ा करके कई बार खोगे to ये प्रॉब्लम नहीं होगी और khane के बाद 5-10 min टहल लिया करो
सवाल: शाम के टाइम मेरा पेट कड़ा हो जाता है और दर्द वी होता है हल्का क्यू ?
उत्तर: प्रेग्नेंसी के आखिरी आखिरी मंथ में हमारी pelvic एरिया के मसल्स और बोन दोनों फैलने लगते हैं जिससे हमें बीच-बीच में पेन होता रहता है यह नॉर्मल है आप घबराइए नहीं यह प्रेगनेंसी में होता ही है इससे हमें नॉर्मल डिलीवरी के लिए हेल्प मिलती है हमारा बॉडी अपने आप को इसके लिए तैयार करता रहता है जैसे-जैसे बच्चे का साइज बढ़ता जाता है जिससे पेट में हल्का दर्द या खिंचाव महसूस होता है ।
लेकिन अगर ज्यादा दर्द है और लंबे समय तक है तो आप अपने डॉक्टर से जाकर तुरंत संपर्क कीजिए
इसके लिए आप बीच में करवट बदलते रहिए और हल्की मसाज कीजिए आप दोनों पैरों के बीच में तकिया लेकर भी सो सकती है इससे आपको थोड़ा आराम मिलेगा।
सवाल: मेरा पेट टाइट हो जाता है बार बार ऐसा क्यू होता है
उत्तर: डियर,गर्भावस्था में ऐसा होना नॉर्मल है .आप फिकर ना करें .. आप जो महसूस कर रही हैं इसे ब्रक्ष्टन हिक्स कहते हैं...इन्हें फॉल्स लेबर पेन भी कहा जाता है . आपका यूट्रस डिलीवरी के लिए खुद को तैयार कर रहा है इसीलिए आपको बार-बार ऐसा लग रहा है कि आपका पेट एकदम टाइट हो गया है .
आप इसका समय नोट करें ... आपको फिक्स इंटरवल पर रुक-रुक कर होने लगे तो इसका मतलब कि आपको लेबर पेन शुरू हो चुकी है .