समान प्रश्न, उत्तर के साथ
सवाल: मेरी लड़की 2 साल 2 महीने की h use बहुत सर्दी जुखाम खांसी h. मैं क्या करूँ प्लीज हेल्प में
उत्तर: आपकी बेबी 2साल 2महीने की है छोटे बच्चों को सर्दी खांसी जुकाम और कफ से राहत के लिए आप बेबी थोड़ी धूप में जरूर रखें सुबह सुबह की सनलाइट आपके बच्चे के लिए बहुत ही अच्छी होती है क्योंकि उसमें बहुत ज्यादा मात्रा में विटामिन Aपाया जाता है जो आपके बेबी की बोनस और इम्यून सिस्टम के लिए बहुत ही अच्छा होता है जिससे उसके कफ और कोल्ड में भी काफी राहत मिलेगी डियर, लहसुन की कुछ कलियों को तवा पर भून लीजिए फिर इन कलियों को एक रूमाल में बांधकर उसकी पोटली बना लीजिए फिर इस पोटली को बच्चे के सीने पर रखकर के सिकाई करते हैं इस बात का ध्यान रखिएगा की पोटली बहुत ज्यादा गर्म ना हो इससे बच्चे का कफ काफी जल्दी ढीला होगा| और सरसों का तेल गर्म करके उसमें थोड़ी सी अजवाइन और लहसुन की कुछ कलियां डालकर पका लें ठंडा होने पर इसी तेल से बच्चे के पूरे शरीर में मालिश करें
सवाल: Plz batao ..meri baby ko hair fall ki prblm hai...kya use kru...
उत्तर: हेलो डियर
आप आपने बेबी के बालों के ग्रोथ के कुछ नुस्खे आजमऐ जीस्से बेबी के बाल आएंगे ऑर इनका ग्रोथ भी बदेगा बेबी के सर में रेग्युलर मसाज करें नारियल तेल सरसों का तेल जऐतुन तेल या फ़िर बादाम तेल से भी मसाज कर सकती है रेग्युलर शैम्पू करें लेकिन शैम्पू केमिकl वाला उपयोग ना करें इसके आलवा बेबी को हेलदि दाएत दें जैसे की हरि सब्जियो का सुप दाल पानी आदि
सवाल: Mera baby 7 month our 21 days ka huva hai aour use khashi jukham huva hai plz kuch tips bataye
उत्तर: hello
बच्चों को सर्दी होना ठंड के सीजन में एक आम समस्या है बच्चे के सर्दी में भाप दिलाने से राहत मिलती है।
बच्चों को भाप देने के लिए मार्केट में नेबुलाइजर मशीन आता है जो कि आप खरीद कर रख सकते हैं।
आप बच्चे को गुनगुने पानी में सेंधा नमक
गुड काली मिर्च और जीरा पाउडर डालकर काढ़ा बनाएं।
इस काढे को बच्चे को दो से तीन बार 2 2 चम्मच पिलाये
। । आप सरसों तेल में अजवाइन लहसुन और जायफल डालकर पका लें और इसे छानकर एयरटाइट डिब्बे में बंद कर ले और बच्चे को जब भी सर्दी हो हल्का गुनगुना करके इस तेल से बच्चे की पूरे शरीर की मालिश करें।
10 लहसुन की कलियों को छीलकर
माला बनाले और बच्चे को सर्दी होने पर इसे गले पर लटका दे और कपड़े के अंदर सीने के पास रख दे।
यह माला बच्चे को दिन रात पहने रहने दे जब तक उसे सर्दी है लहसुन की गर्मी से बच्चे के सीने में जमा कफ गलता है और बच्चे को सर्दी खासी से आराम मिलता है
बच्चे का नाक हमेशा पोछती रहे
उसे हल्दी दूध पिलाएं आराम मिलेगा बच्चे के नाक पर कोई भी ड्रॉप डॉक्टर की सलाह के बिना ना डालें
Thanks for help