समान प्रश्न, उत्तर के साथ
सवाल: मेरा बेबी 8 मंथ का h use खांसी और सर्दी h प्लीज क्या करूँ हेल्प में
उत्तर: बेबी को आमतौर पर सर्दी हो ही जाती है आप बेबी को पुरी बाजू के कपड़े पहनाये और बेबी की साफ़ सफ़ाई का पूरा ध्यान रखे ।बेबी की सर्दी को दूर करने के लिए आप निम्न उपाय अपना सकती है-थोड़ा अजवायन के बीज के साथ थोड़ा पानी उबालें और बेबी को इसे पिलाएं। इसके अलावा, अगर बच्चा ऊपर का दूध ले रहा है तो दूध उबालते समय अजवायन डाल दें इसे बेबी को दें। सरसों के उबलते तेल में लहसुन और लौंग डालें और इसे बेबी की छाती पर लगाने से भी खांसी मे आराम मिलता है।पैन पर कुछ अजवायन के बीज भूनें और इसे साफ सूती कपड़े पर रख दें, और पोटली तरह से बना लें। इसे बच्चे की छाती, पैरो के तलवो, हथेली और पीठ पर लगाएं। अपने बच्चे के पैरों के तलवो मे विक्स रगड़ें और सूती या ऊनी मोजे पहनाए।
सवाल: मेरा बेबी एक मंथ का h हॉस्पिटल में हुआ ta .use टीका कब लगेगा अब प्लीज rpl
उत्तर: हॉस्पिटल में अगर आपका बच्चा हुआ है तो बर्थ े के साथ ही एक टीका पड़ा होगा उसके बाद पहला 2 साल तक जल्दी-जल्दी टीका पड़ता है जन्म के बाद जो डॉक्टर हैंडल किया होगा वह जरूर आपको कुछ वैक्सीनेशन का लिस्ट दिया होगा जिसमें की उम्र के अनुसार वैक्सीनेशन लिखा हुआ होगा अगर अभी तक आपको इस तरह की लिस्ट नहीं मिली है तो आप जिस डॉक्टर से बच्चे को वैक्सीनेशन दिलाते हैं उनसे आप बात करें
सवाल: मेरा बेबी 4.5 मंथ का h और use निमोनिया 2 का टीका लगना है क्या use इज कोरोना k सिचुएशन में प्राइवेट क्लिनिक में le जा sakte हैं ??
उत्तर: बच्चे को भी बाहर ले जाना ठीक नहीं है आप चाहे तो कुछ दिन रुक कर भी बच्चे को इंजेक्शन दिला सकती हैं हर मेडिसिन हफ्ते 2 हफ्ते रुक कर दी जा सकती है एक बार आप डॉक्टर से फोन पर इस बारे में राय ले सकते हैं