समान प्रश्न, उत्तर के साथ
सवाल: mam mera 7nth month chal rha meri nose se thoda thoda blood niklta h mujhe kya karna chahiye
उत्तर: हेलो डियर नाक से खून आने का मुख्य कारण नाक की झिल्ली का सुख जाना या नाक में चोट लगना हो सकता है ऐसा होने पर आप नाक को थोड़ी देर के लिए बंद कर ले बार बार नाक से खून निकलने पर आपको एनीमिया की शिकायत भी हो सकती है नाक से खून आने पर आप कुछ घरेलू उपचार भी कर सकते हैं जिससे आपकी समस्या बंद हो जाती है..
1. इस दौरान सबसे पहले आराम से बैठ जाएं.
2. फिर आपको सामने की ओर थोड़ा झुकना चाहिए ताकि खून आपके गले में न जाने पाए.
3. इसके बाद नाक पर ठंडा और गीला कपड़ा रखकर देखें ताकि रक्त नालिकाओं में संकुचन होकर खून का निकलना बंद हो जाए.
4. जब केवल एक नथुने से ही खून निकले तो नथुने के ऊपरी भाग को दबाए रखें.
5. इसके बावजूद यदि खून निकलना बंद नहीं हो रहा है तो इसे और 10 मिनट तक दबाकर रखें.आपको डॉक्टर की सलाह लेनी चाहिए . ओके
सवाल: hello docter meri 8 months chal rhi hai meri problem yah hai meri nose se halka halka blood nikalti hai kya kru
उत्तर: हेलो डियर
प्रेग्नंसी मे आपके नाक में blood vessel का विस्तार होता है, और आपकी बढी खून की मात्रा उन नाजुक वेस्सेल्स पर अधिक दबाव डालती है, जिससे नक्सीर आसानी से फुट पड़ती है। सौभाग्य से, कभी-कभी मामूली bleeding आमतौर पर नुक्सान नही पहुचाती है और बेबी को जन्म देने के बाद रुक जाती है लेकिन यदि आपका अक्सर खून बह रहा हो तो आपको डॉक्टर से बात करनी चाहिए।
सवाल: हेलो , मैम मेरा 4th मंथ chal रहा है...बट मुझे भूख नहीं लगती ....क्या करूँ समझ नहीं आ रहा ..जिस वजहे से मेरा वेट kam हूँ रहा है....और ब्लड भी kam हूँ रहा है...क्या करूँ प्लीज ...बताय
उत्तर: भूख नहीं lage फिर भी आपको थोड़ा थोड़ा खाते रहना चाहिए ,अनार का जूस खून बढ़ाने में मदद करेगा