Answer: हेलो दिया, आपके बेबी के अगर अभी तक दांत नही आये हैं तो आप बिल्कुल भी परेशान न हो सभी बच्चो के हार्मोन अलग अलग होते हैं , किसी किसी बेबी के दांत जल्दी तो किसी किसी बेबी के दांत देर में आते हैं क्योंकि सभी बेबी के हार्मोन अलग अलग होते हैं इसलिए आप बिलकुल भी चिंता न करे , बेबी के दांत लगभग 2 से लेकर 5 साल तक पूरे आ जाते है ।
Sumit Huparikar23 महीने का बच्चा
Answer: प्युर nariyel का तेल लगाना यदि जख्म बड़ा हो तो साफ़ बोव्ल में ढ़ुध निकालें और बच्चे को दीजिए जब तक जख्म भर नही jata
priyanka more3 साल का बच्चा
Answer: हर एक बच्चे की डेवलेपमेंट अलग होती है 9month से एक साल तक दाँत आते है
समान प्रश्न, उत्तर के साथ
सवाल:अभी तक बेबी को दाँत नही आयें
उत्तर: बच्चों के दाँत 6 मंथ की उमर से निकलना शुरू हो जाते हैं लेकिन कई बच्चों मे ये लेट से भी निकलते हैं .. आप अपने बच्चे को अच्छे से दूध पिलाया करे .. माँ के दूध में कैल्सीअम होता है जो bachho के हड्डी दाँत मसल्स बनाने में बहुत हेल्प करता है .. अभी की ऐज में आपके बच्चे के मसूड़े में हल्का उभार आ गया होगा . या आने वाला होगा .. बच्चो के सबसे पहले नीचे के दो दाँत आतें हैं फ़िर ऊपर के दो ... बहुत जल्द ही आपके बच्चे के दाँत भी आ जायेंगे। आप बच्चे के मसूड़ो को मलमल के कपडे से मसाज कर सकती हैं।।।
उन्हें गाजर के लम्बे टुकड़े काटकर पकड़ा सकती हैं जिन्हे चबाकर व अपने मसूड़ो को आराम डग।।।लकिन बच्चे को चोकिंग होने का खास ध्यान राखियेगा।।।
आप बाजार से तीथर ले कर भी बच्चे को दे सकती हैं।।ये नरम प्लास्टिक के की जेसे होते हैं जिसमे गरूवे बने होते है जो मसूड़ो को मसाज करने में सहायता करते hai एक बार डॉक्टर को भि दिखा लीजिए ..
सवाल:मेरी बेबी के अभी तक दाँत नही आयें हैं आप मुझे बताइए की उसे दाँत ए
उत्तर: चार से सात महीने की उम्र से कुछ बच्चों के दांत निकलने शुरू हो जाते हैं। सामने के - निचे के दांत सबसे पहले निकलते हैं। फिर सामने के - ऊपर के दांत निकलते हैं। बाकि के दांत दो साल के समयांतराल में निकलते हैं। जब बच्चा तीन साल का होता है तब तक उसके बीस मुख्या दांत निकल चुके होते हैं।
कुछ बच्चों में दांत देर में निकलते हैं। अगर आप के बच्चे के दांत निकलने में काफी समय लग रहा है तो चिंता न करें। क्या आपने कभी किसी वस्यक को बिना दांतों का देखा है? नहीं ना। दांतों का देर से निकलना बच्चे के शारीरक विकास को प्रभावित नहीं करता। तथा यह बच्चे में किसी पोषक तत्त्व के कमी को भी नहीं दर्शाता है।
सवाल:meri बच्ची के अभी तक दाँत नही आयें है मे क्या करु की दाँत अई जायें
उत्तर: कुछ बच्चों में दांत देर में निकलते हैं। अगर आप के बच्चे के दांत निकलने में काफी समय लग रहा है तो चिंता न करें।
बच्चे को कैल्शियम युक्त भोज्य पदार्थों का सेवन अधिक कराएं जैसे दूध दही पनीर टोफू हरी पत्तेदार सब्जियों के सूप इत्यादि बच्चे होते हैं क्योंकि दांतो का संबंध कैल्शियम से होता है कैल्शियम की पूर्ति होगी तो बच्चे के दांत आसानी से निकलेंगे.