समान प्रश्न, उत्तर के साथ
सवाल: Hello mam...aajkal muze bohot jyada nonveg khane ki echha hoti he...to kya me kha sakti hu?? Aur ha to kya kha sakti hu nonveg me
उत्तर: जी हा आप खा सकती है , आप चाहे तो मटन चिकन हफ्ते में एक बार खा सकते हैं बस आपको इस बात का ध्यान रखना है कि जब भी आप नॉनवेज खाए उसमे मसाले कम डाले हो जिससे आपको एसिडिटी और गैस की प्रॉब्लम ना हो आप घर के बने हुए ही नॉनवेज खाएं ,बाहर के नॉनवेज पुराने हो सकते हैं या उसमें से मसाले डल सकते हैं जो कि आपके लिए अच्छा ना हो ,दूसरी बात कि आप जब भी मटन चिकन खाए वह अच्छी तरह से पका हुआ होना चाहिए अद्वपक्का नहीं होना चाहिए ,अंडे भी आप खाएं जो अच्छी तरह से उबालकर खाएं
सवाल: me nonveg nahi khati hu veg me kya kha sakti hu
उत्तर: hello.
जब आप प्रेगनेंट होती हैं तब यह बहुत जरूरी है कि आप अपना आहार पौष्टिक है. इससे आपको और आपके होने वाले बच्चे को पौष्टिक तत्व मिलेंगे.
प्रेग्नेंसी में कुछ अधिक कैलोरी की जरूरत होती है. प्रेगनेंसी में सही आहार का मतलब है -आप क्या खा रही हैं ?ना कि कितना खा रही हैं?
जंक फूड का सेवन ज्यादा ना करें. isme कैलोरी ज्यादा है पोष्टिक तत्व कम या ना के बराबर होते हैं.
Folic acid aapko 1st trimester me hi chalu kardena chahiye.
Folic acid ka hone wale bachhe ki ग्रोथ me bahut badaa yogdaan rahata hai.
Folic acid ek B Vitamin hai .Vitamin B9.
ye aapko khane pine me Pholeat naam se milega .
Baby ke ispinalcard ke charo aur patlib pert ko sahi tarike se band karta hai.waha gap nahi aane deta.
Maa ke liye bhi bahut jaruri hai .VitaminB12cke sath milkar healthy red cells banta hai.
1) दूध और डेयरी के ले सकती हैं.
मलाई वाला दूध दही छाछ घर का पनीर इन सब में कैल्शियम प्रोटीन और विटामिन बी12 बहुत होता है.
2) सभी अनाज ,दालें . इन सब में प्रोटीन बहुत अच्छा होता है.
3) पेय पदार्थों में आप पानी bahut piyen.खास करके आप साफ पानी joki फ़िल्टर किया हुआ. ताजे फलों का रस ले. डिब्बाबंद juis nahi le. इसमें शक्कर की मात्रा बहुत ज्यादा होती है.
4) वसा और तेल . वेजिटेबल ऑयल का वसा एक अच्छा स्रोत है क्योंकि इसमें संतृप्त वसा अधिक होता है.
इन सभी चीजों के साथ आप डॉक्टर की सलाह मानें .जो भी टेस्ट किए हैं दिए गए हैं उन्हें करवाएं समय पर.
दवाइयां समय पर ले और नींद पूरी.
खाना जो भी खाएं अच्छे से चबाकर खाएं.
All the best.
सवाल: hi डॉक्टर .. im 12 week pregnant . kya me khana khane k baad गुड kha sakti hu ??
उत्तर: हेलो
आप 12 वीक प्रेगनेंट है आप गुड खाना खाने के बाद खा सकती है लेकिन इसका सेवन सिमित मात्रा में करे .आयरन, कैल्शियम और फॉस्फोरस जैसे गुणों से भरपूर गुड़ खाने से खून की कमी दूर होती है, पाचन संबंधी समस्या को ठीक होती है और हड्डियों को मजबूती मिलती है। प्रेगनेंसी में आयरन की कमी को पूरा करता है इसलिए इससे बच्चे का वजन और सेहत अच्छी बनी रहती है।गुड़ में मौजूद फोलेट के कारण इससे भ्रूण का भी सही विकास होता है। गुड खाने से खून साफ होता है गुड़ में सोडियम की मात्रा कम होने के कारण यह ब्लड प्रेशर को नियंत्रण में रखता हैlगुड में मौजूद मिनरल और पोटैशियम शरीर में पानी की कमी नहीं होने देते है। पोटैशियम के कारण शरीर में इलेक्ट्रोलाइट संतुलित मात्रा में बना रहता है। जिससे प्रेगनेंसी के दौरान हुई सूजन और दर्द को कम करने में मदद मिलती है।