सवाल:hello mem mera 3month chal rha mujhe yoni me khujali
उत्तर: गुप्तांग में खुजली होने के बहुत सारे कारण हो सकते हैं।
आप सबसे पहले अपने गुप्त अंग को किसी एंटीबैक्टीरियल सोप से साफ रखिए।
आप अपने अंडर गारमेंट्स को भी किसी एंटीबैक्टीरियल शॉप से धोकर एंटीबैक्टीरियल वाले पानी में डुबोकर धूप में सुखाकर इस्तेमाल कीजिए।
आप पानी ज्यादा मात्रा में पीजिए। आप नारियल का पानी भी पी सकती है इससे पेशाब के द्वारा थोड़ा-बहुत संक्रमण होगा वह बाहर निकल जाएगा।
बरसात के दिनों में हम कभी-कभी गीले अंडर गारमेंट्स पहन लेते हैं इस अवस्था में आप प्रेस करके अच्छे से सुखा कर ही यूज कीजिए। क्योंकि नमी के द्वारा संक्रमण हो सकता है।
बार-बार आपको संक्रमण होता है और ज्यादा जल्दी तो आप अपने डॉक्टर से संपर्क कर सकती है वह आपकी योनि को देखकर ज्यादा सही सलाह दे पाएंगे।
सवाल:मैम मेरा बेटा...3मंथ का ह...अभी 5 दिन से पॉटी नहीं कर रहा ह...
उत्तर: हेलो डियर छह महीने से छोटे बच्चे यदि हफ्ता भर भी पोटी न भी करें तो भी नॉर्मल होता है चिंता न करें.आप अपने बच्चे को हर दो घंटे बाद दूध पिलाया और साथ ही में आप हेल्दी डाइट ले लिया सभी तरह की दालें हरी सब्जियां अंडा दूध पनीर आदि और अपने खाने में जीरे का ज्यादा से ज्यादा प्रयोग करें साथ ही में का पानी पीएं इससे आपका पेट भी नहीं निकलेगा और दूध भी अच्छे से बढ़ेगा यदि बच्चा गैस के कारण राय आप नाभि पर हिंग को पानी में मिलाकर नाभि के चारों ओर लगाएं बच्चे की गैस पास हो जाएगी और डियर आप भी अपने खाने में हिंग और अजवाइन का यूज करें ऑल द बेस्ट..:)