समान प्रश्न, उत्तर के साथ
सवाल: Hello mem hmara 9month start hone vala h to hmari pregnecy k kirne hfte complit hone ko h or delevry kitne hfte k bad ho skti h
उत्तर: हेलो डियर आपको अभी 34 हफ्ते हो गए हैं और डिलीवरी 40 हफ्तों के बाद होती है इसलिए अभी आप की डिलीवरी के लिए वक्त है .. इस वक्त आपको ज्यादा से ज्यादा आराम करना है भरपूर पानी पीना है और अपने खाने-पीने का अच्छे से ख्याल रखना है .. अक्सर डिलीवरी 40 हफ्तों बाद होती है .. अपना ख्याल रखना डियर ..
सवाल: Mem क्या नसबंदी के bad भी बेबी hone k चन्च hote h
उत्तर: जी नहीं मैंने भी ऑपरेशन करवाया है और मुझे लगभग साल भर हो चुके पर मुझे अभी तक कोई प्रॉब्लम नहीं हुई है
सवाल: हेलो Dr. क्या ब्लीडिंग स्पॉट्स hone k bad भी प्रेगनेंसी रुकने k चांस होता h?
उत्तर: हेलो
प्रेगनेंसी के शुरुआती दिनों में थोड़ी मात्रा में ब्लीडिंग और स्पॉटिंग होती है लेकिन अगर स्पॉटिंग ज्यादा है तो एक बार डॉक्टर से सलाह जरूर लें थोड़ी मात्रा में स्पॉटिंग होने पर भी प्रेग्नेंसी रूकती है