समान प्रश्न, उत्तर के साथ
सवाल: mam mujhe ulti ho rahi hai ise mere baby ko koi porblm to nahi hoga
उत्तर: हेलो डियर आप 29 week ki प्रेग्नेंट है उल्टी की समस्या प्रेगनेंसी की शुरुआत से लेकर गर्भावस्था के अंत तक बनी रह सकती है इसमें कोई समस्या की बात नहीं है आप उल्टी को दूर करने के लिए कुछ उपाय कर सकती हैं
आप कुछ घरेलू उपाय के द्वारा उल्टी को कम कर सकते हैं |
अदरक का रस निकालकर उसे नींबू के साथ या काला नमक मिलाकर पीने से उल्टी में कमी आती hai...जीरे में इमली और शहद की बराबर मात्रा में लाएं इसे सुबह ले |कड़ी पत्ता ke ras में नींबू और शहद को मिलाकर पिए |
नींबू का रस और पुदीने के रस को मिलाकर पिए|बोतलबंद यह आर्टिफिशियल जूस का प्रयोग ना करें |
टेक केयर
सवाल: mam mujhe do din se white डिस्चार्ज ki प्रॉब्लम ho rahi hai 9month laga हुआ hai koi dikkat toh नही hogi baby ko
उत्तर: हेलो
बस कुछ दिन की तकलीफ और है थोड़ा सा और बर्दाश्त कर लीजिए
9 महीने में बच्चे का सर सेफेलिक पर आकर फंसता है जिसके कारण दर्द होता है
इस टाइम बच्चे का मूवमेंट बहुत कम हो जाता है और बच्चा एक ही जगह पर रहने लगता है जिसके कारण शरीर के निचले अंगों पर उसका भार पड़ता है और निचले अंगों पर बहुत ज्यादा दर्द होता है
बच्चे के भार के साथ पेट नीचे लटके रहता है जिसके कारण पेट में खिंचाव होता है और सीने के नीचे मांसपेशियों में दर्द होता है
और कभी-कभी वाइट डिस्चार्ज भी होता है
इस समय आप ज्यादा से ज्यादा आराम करें
ज्यादा देर ना खड़े रहे और नहीं बैठे
हेल्दी डाइट लें और खूब पानी पिएं
गर्म दूध में हल्दी डालकर पिए।
गरमा गरम सूप पीये।
और डिलीवरी की पूरी तैयारी करके रखें।
सवाल: hello mam
mujhe fever ho gya h
isse mere bachhe ko koi dikkat to nhi hogi n
उत्तर: हेलो डियर प्रेग्नेन्सी में रोग प्रतिरोधक क्षमता कम हो जाती है जिसके कारण बुखार हाथ पैरो में दर्द होना स्टार्ट हो जाता है इस से आप के बेबी को कोई प्रॉब्लम नही होगी आप ये सोच कर परेशान ना हो बुखार आने पर आप ये home रिमेडीज अपना सकती है ~ @ सूती कपड़े को भिगोकर माथे पर पट्टी रखें पट्टी को बार-बार बदलते रहे @ daily 8 से 10 गिलास पानी पिये @ साफ सफाई का ध्यान रखें बीमार लोगों से दूर रहें @ एक गिलास गुनगुने पानी में 5 से 6 तुलसी के पत्ते डालकर गर्म करें और ठंडा होने पर daily 2 से 3 बार पीये @ रात में दो प्याज के टुकड़ों को काटकर अपने तलवों पर गर्म कपड़े के सहारे बांधकर सोयें @1 cup गुनगुने पानी में सरसों के बीज डालकर 5 मिनट तक लगते हैं इसके बाद इस पानी को पिये |